ETV Bharat / state

महावीर एन्क्लेव: कामर्शल कूड़ा टैक्स देने से परेशान हुए दुकानदार, पार्षद से लगाई गुहार - paying garbage tax in delhi

पहले लॉकडाउन और कोरोना संकट में व्यापारियों की वैसे ही कमर टूची हुए है. ऐसे में साउथ दिल्ली नगर निगम दुकानदारों से कूड़ा टैक्स वसूल रही है. इसी को लेकर आज महावीर एन्क्लेव मार्केट व्यापारी एसोसिएशन के पदधिकारी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भाजपा पार्षद राजकुमार के पास पहुंचे.

members of mahaveer enclave market association meet councilor rajkumar over paying commercial garbage tax in delhi
कामर्शल कूड़ा टैक्स देने से परेशान दुकानदार पार्षद से मिले
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 6:57 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना और लॉकडाउन के कारण कई व्यापारी आर्थिक तंगी से जगुज रहे हैं. ऐसे में साउथ दिल्ली नगर निगम(SDMC) 500 रुपये का कामर्शल कूड़ा टैक्स कामर्शल शॉप से हर महीने वसूलने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में महावीर एन्क्लेव मार्केट व्यापारी एसोसिएशन अपनी इस समस्या को लेकर भाजपा पार्षद राजकुमार से जाकर मिले.

कामर्शल कूड़ा टैक्स देने से परेशान दुकानदार पार्षद से मिले

पार्षद को करवाया अवगत

महावीर एन्क्लेव मार्केट एसोसिएशन वार्ड नंबर-52S के पदअधिकारी के निगम अधिकारियों से लेकर भाजपा पार्षद से मिलने पहुंचे. दुकानदारों ने अपनी समस्याओं से पार्षद राजकुमार को अवगत कराया. एसोसिएशन के महासचिव मनीष मित्तल और दुकानदारों ने ईटीवी भारत को बताया कि निगम 500 रुपये हर महीने कामर्शल कूड़ा टैक्स वसूल रहा है. और टैक्स नहीं देने पर दुकानदारों के चालान काट रहा है. कोरोना काल मे काम नहीं चल रहा है. ऐसे में अब टैक्स भी लगाना शुरू हो गया है अधिकारियों के साथ-साथ पार्षद की तरफ आवशासन दिया गया है कि अगले आदेश तक कोई कूड़ा टैक्स नहीं वसूला जाएगा.

नजफगढ़ जोन के निगम अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने वार्ड नंबर- 52S के भाजपा पार्षदों को महावीर एन्क्लेव मार्केट एसोसिएशन के लोगों के सामने कूड़ा टैक्स की डिटेल देते हुए निगम के आदेश की फोटो अपने पार्षद को पढ़कर दी. निगम अधिकारी सुरेंद्र ने ईटीवी भारत को बताया कि कामर्शल कूड़ा टैक्स 500 रुपये है.

अगले आदेश तक नहीं लिया जाएगा टैक्स

निगम के डेंगू-मलेरिया कमेटी चेयरमैन राजकुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि निगम ने 500 रुपये कामर्शल कूड़ा टैक्स लेने का कोई आदेश जारी नहीं किया है. उन्हें नहीं मालूम है कि महावीर एन्क्लेव मार्केट में निगम कामर्शल कूड़ा टैक्स नहीं लगेगा अगले आदेश तक. दुकानदारों से कामर्शल कूड़ा टैक्स लेना गलत है.

कूड़ा टैक्स ना देने पर चालान किए जाने को लेकर कांग्रेस नेता रोहित कराना ने को बताया कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार निगम में भाजपा पार्षद जनता को परेशान करने में लगे है. लॉकडाउन में और अब कोरोना काल में आर्थिक परेशानी दिल्ली के लोग झेल रहे है. अब निगम ने कामर्शल कूड़ा टैक्स दुकानदारों से लेना शुरू कर दिया है. जनता को टैक्स के नीचे दिल्ली में दोनों सरकारें दबाने में लगी हुए है.

नई दिल्ली: कोरोना और लॉकडाउन के कारण कई व्यापारी आर्थिक तंगी से जगुज रहे हैं. ऐसे में साउथ दिल्ली नगर निगम(SDMC) 500 रुपये का कामर्शल कूड़ा टैक्स कामर्शल शॉप से हर महीने वसूलने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में महावीर एन्क्लेव मार्केट व्यापारी एसोसिएशन अपनी इस समस्या को लेकर भाजपा पार्षद राजकुमार से जाकर मिले.

कामर्शल कूड़ा टैक्स देने से परेशान दुकानदार पार्षद से मिले

पार्षद को करवाया अवगत

महावीर एन्क्लेव मार्केट एसोसिएशन वार्ड नंबर-52S के पदअधिकारी के निगम अधिकारियों से लेकर भाजपा पार्षद से मिलने पहुंचे. दुकानदारों ने अपनी समस्याओं से पार्षद राजकुमार को अवगत कराया. एसोसिएशन के महासचिव मनीष मित्तल और दुकानदारों ने ईटीवी भारत को बताया कि निगम 500 रुपये हर महीने कामर्शल कूड़ा टैक्स वसूल रहा है. और टैक्स नहीं देने पर दुकानदारों के चालान काट रहा है. कोरोना काल मे काम नहीं चल रहा है. ऐसे में अब टैक्स भी लगाना शुरू हो गया है अधिकारियों के साथ-साथ पार्षद की तरफ आवशासन दिया गया है कि अगले आदेश तक कोई कूड़ा टैक्स नहीं वसूला जाएगा.

नजफगढ़ जोन के निगम अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने वार्ड नंबर- 52S के भाजपा पार्षदों को महावीर एन्क्लेव मार्केट एसोसिएशन के लोगों के सामने कूड़ा टैक्स की डिटेल देते हुए निगम के आदेश की फोटो अपने पार्षद को पढ़कर दी. निगम अधिकारी सुरेंद्र ने ईटीवी भारत को बताया कि कामर्शल कूड़ा टैक्स 500 रुपये है.

अगले आदेश तक नहीं लिया जाएगा टैक्स

निगम के डेंगू-मलेरिया कमेटी चेयरमैन राजकुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि निगम ने 500 रुपये कामर्शल कूड़ा टैक्स लेने का कोई आदेश जारी नहीं किया है. उन्हें नहीं मालूम है कि महावीर एन्क्लेव मार्केट में निगम कामर्शल कूड़ा टैक्स नहीं लगेगा अगले आदेश तक. दुकानदारों से कामर्शल कूड़ा टैक्स लेना गलत है.

कूड़ा टैक्स ना देने पर चालान किए जाने को लेकर कांग्रेस नेता रोहित कराना ने को बताया कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार निगम में भाजपा पार्षद जनता को परेशान करने में लगे है. लॉकडाउन में और अब कोरोना काल में आर्थिक परेशानी दिल्ली के लोग झेल रहे है. अब निगम ने कामर्शल कूड़ा टैक्स दुकानदारों से लेना शुरू कर दिया है. जनता को टैक्स के नीचे दिल्ली में दोनों सरकारें दबाने में लगी हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.