नई दिल्लीः सिख गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से 'जप जाप सेवा ट्रस्ट' ने 6 से 10 अप्रैल तक थर्ड नेशनल सिख गेम्स का आयोजन किया. यह आयोजन गुरु तेग बहादुर के 400 वें प्रकाश वर्ष को समर्पित है. गेम्स में एथलेटिक्स कबड्डी, वेटलिफ्टिंग, मार्शल आर्ट्स के अलावा शूटिंग का भी कंपटीशन हुआ.
'जप जाप सेवा ट्रस्ट' के ऑर्गेनाइजर सतनाम सिंह ने बताया कि शूटिंग गेम्स का आयोजन आरके पुरम में गन्स ऑफ नेशन शूटिंग एकेडमी में किया गया. जिसमें एयर पिस्टल मेंस में मानव गोठवाल और एयर पिस्टल विमेंस में गुरवीन कोर ने गोल्ड मेडल जीता. एयर राइफल मेंस में अर्जुन खत्री ने गोल्ड जीता.
यह दिल्ली में शुरू हुई सबसे सस्ती MRI और CT स्कैन सुविधा, मात्र 50 रुपये लगेगा चार्ज!भी पढ़ेंः-
दिल्ली पुलिस के शूटर का रहा बोलबाला
इस इवेंट में दिल्ली पुलिस के शूटर्स का बोलबाला रहा. पुलिस की महिला शूटर विनीता राणा ने एयर पिस्टल विमेंस में सिल्वर मेडल के साथ 5100 का चेक और इंस्पेक्टर रामनिवास ने कांस्य (ब्रोंज) पदक जीता. वहीं कोरोना रूल्स को फॉलो करते हुए कोई बड़ा आयोजन ना करते हुए इंडिविजुअल को गुरुद्वारा बंगला साहिब में बुलाकर मेडल, सर्टिफिकेट व प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया.
कई राज्यों से आये थे प्रतिभागी
इन गेम्स में बिहार, असम, तमिलनाडु, कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल, हरियाणा, गुजरात, जम्मू कश्मीर आदि कई राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. 'जप जाप सेवा समिति' के सतनाम सिंह ने बताया कि प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के लिए बड़ा स्टेडियम बुक था, लेकिन कोरोना की वजह से वह आयोजन रद्द करना पड़ा.