नई दिल्लीः बदरपुर इलाके में डीडीए द्वारा बनाए गए एलआईजी फ्लैट में जमकर अवैध निर्माण हो रहा है. जिसको लेकर कई लोगों ने शिकायत भी दी है. कई सालों से इस अवैध निर्माण को लेकर हाईकोर्ट में केस चल रहा था इस दौरान कोर्ट ने आदेश दिया था कि जितने भी अतिक्रमण उनको एमसीडी द्वारा खाली करवाया जाए.
कोर्ट के आदेश पर एमसीडी ने ग्राउंड फ्लोर पर बने हुए फ्लैट का डेकोरेशन तो कर दिया, लेकिन फर्स्ट फ्लोर पर जो अवैध निर्माण है उसे वैसा ही छोड़ दिया. जिनकी मकानें टूटी है वह लोग भी कोर्ट में गए, जिसके बाद कोर्ट ने सख्ती से एमसीडी को यह आदेश दिया है कि फर्स्ट फ्लोर पर जितने भी अतिक्रमण है सभी को खाली कराया जाए.
इस पूरे मामले से संबंध रखना वाले शख्स का कहना है कि इस अवैध कंस्ट्रक्शन के लिए वह कोर्ट और तमाम डिपार्टमेंट में काफी दिनों से चक्कर काट रहा है. लेकिन अभी तक उसकी सुनवाई नहीं हुई है.