ETV Bharat / state

नजफगढ़ में तेंदुए का खौफ, दिल्ली सरकार को लिखा पत्र - भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ ने दिल्ली सरकार को लिखा पत्र

नजफगढ़ में तेंदुआ कई बार देखा जा चुका है. इसे अब तक पकड़ा नहीं जा सका है. इसको लेकर बीजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रवक्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और जल्द से जल्द तेंदुआ पकड़ने की मांग की है.

वीडियो रिपोर्ट
वीडियो रिपोर्ट
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 5:55 PM IST

नई दिल्ली: नजफगढ़ में तेंदुए को देखे हुए लगभग एक महीना बीत चुका है, लेकिन अब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं गया है. इसकी वजह से लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं. वह अपने घरों से अकेले बाहर निकलने से भी डरे हुए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

एक महीने बाद भी वन विभाग की टीम के हाथ खाली
तेंदुआ नजफगढ़, गोपालनगर, खैरा, मित्राऊं और अलग-अलग जगहों पर देखा जा चुका है और इसकी कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई हैं, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और फिर पुलिस ने वन विभाग की टीम को सूचित किया. वन विभाग की टीम पिछले एक महीने से ही तेंदुए को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है. बावजूद इसके अब तक तेंदुआ नहीं पकड़ा जा सका है.

तेंदुए के डर से लोगों ने घरों से निकलना किया बंद
इस मामले में भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रवक्ता हरेंद्र सिंघल ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़े जाने की मांग की है. उनका कहना है कि जबसे तेंदुआ देखा गया है तब से लोग इतने भयभीत हैं कि वह शाम होने के बाद अपने घर से निकलना बंद कर देते हैं. केवल इतना ही नहीं एक बार तेंदुआ बाइक सवार के पीछे भी लग गया था परंतु किसी तरह बाइक सवार वहां से बच निकलने में कामयाब हो गया.

ये भी पढ़ें- मोहन गार्डन: कंट्री मेड पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार


जल्द से जल्द तेंदुआ पकड़ने की मांग
तेंदुए की वजह से किसी व्यक्ति की जान न जाए या फिर अन्य किसी तरह की हानि न हो इसके लिए हरेंद्र सिंघल द्वारा दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर इस मामले में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देने और तेंदुए को पकड़े जाने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें- 20 कार्टन शराब और एसयूवी कार के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली: नजफगढ़ में तेंदुए को देखे हुए लगभग एक महीना बीत चुका है, लेकिन अब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं गया है. इसकी वजह से लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं. वह अपने घरों से अकेले बाहर निकलने से भी डरे हुए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

एक महीने बाद भी वन विभाग की टीम के हाथ खाली
तेंदुआ नजफगढ़, गोपालनगर, खैरा, मित्राऊं और अलग-अलग जगहों पर देखा जा चुका है और इसकी कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई हैं, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और फिर पुलिस ने वन विभाग की टीम को सूचित किया. वन विभाग की टीम पिछले एक महीने से ही तेंदुए को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है. बावजूद इसके अब तक तेंदुआ नहीं पकड़ा जा सका है.

तेंदुए के डर से लोगों ने घरों से निकलना किया बंद
इस मामले में भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रवक्ता हरेंद्र सिंघल ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़े जाने की मांग की है. उनका कहना है कि जबसे तेंदुआ देखा गया है तब से लोग इतने भयभीत हैं कि वह शाम होने के बाद अपने घर से निकलना बंद कर देते हैं. केवल इतना ही नहीं एक बार तेंदुआ बाइक सवार के पीछे भी लग गया था परंतु किसी तरह बाइक सवार वहां से बच निकलने में कामयाब हो गया.

ये भी पढ़ें- मोहन गार्डन: कंट्री मेड पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार


जल्द से जल्द तेंदुआ पकड़ने की मांग
तेंदुए की वजह से किसी व्यक्ति की जान न जाए या फिर अन्य किसी तरह की हानि न हो इसके लिए हरेंद्र सिंघल द्वारा दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर इस मामले में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देने और तेंदुए को पकड़े जाने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें- 20 कार्टन शराब और एसयूवी कार के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.