नई दिल्ली: यदि आप बस अड्डे पर किसी छोड़ने जा रहे हैं और बस आने में अभी देर है तो वहां झपकी लेने से पहले सावधान हो जाएं. कहीं ऐसा ना हो कि आपके बगल में झपकी ले रहा संभ्रांत बुजुर्ग आपके मोबाइल पर हाथ साफ कर दे. कश्मीरी गेट थाना के आईएसबीटी चौकी की पुलिस टीम ने मंगलवार को एक ऐसे ही 55 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया है.
आरोपी की पहचान पप्पू खान के रूप में हुई है. यह उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले का रहने वाला है. वह फर्रुखाबाद से 17 फरवरी को यहां आया था. एक यात्री के बगल में बैठकर वह झपकी लेने लगा और फिर धीरे-धीरे सोने का नाटक करने लगा. जैसे ही बगल वाला यात्री सो गया, इसने चुपके से उसकी जेब से महंगा मोबाइल निकाल लिया और फरार हो गया.
ये भी पढ़ें : dengue: दिल्ली नगर निगम की नई मुहिम, DBC कर्मचारी डेंगू से संक्रमित लोगों की जानकारी करेंगे इकट्ठा
नींद खुलने पर मोबाइल गायब देखकर यात्री सन्न रह गया. उसने पुलिस को कॉल करके इसकी जानकारी दी. कोतवाली एसीपी विजय सिंह की देखरेख में एसएचओ कश्मीरी गेट कुमार जिवेश्वर, चौकी इंचार्ज रणविजय, सब इंस्पेक्टर टेक सिंह, सहायक सब इंस्पेक्टर बाल हुसैन व वीरेंद्र की टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज को चेक किया व फुटेज के आधार पर आरोपी को धर दबोचा.
आरोपी फर्रुखाबाद के करीमगंज का रहने वाला है. पूछताछ में पुलिस को यह बात पता चला कि वह सूट पहनकर इस तरह की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी की उम्र और पहनावे को देखकर किसी को उस पर शक नहीं होता था. इसका फायदा उठाकर उसने कश्मीरी गेट बस अड्डे पर इस तरह की वारदात को अंजाम देना शुरू किया था. इससे पहले उसने कितने वारदातों को अंजाम दिया है पुलिस इसके बारे पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में गर्मी का टूटा रिकॉर्ड : 55 साल में फरवरी का तीसरा सबसे गर्म दिन, तापमान 33.6 डिग्री