नई दिल्ली: यूं तो दिल्ली में घूमने और खरीदारी करने के लिए बहुत सी जगह प्रसिद्ध है, लेकिन वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी में स्थित दिल्ली हाट दिल्लीवासियों ही नहीं बल्कि दिल्ली से बाहर रहने वाले लोगों के दिल के भी काफी करीब है. दिल्ली हाट, हाथ से बनी वस्तुओं के लिए बहुत प्रसिद्ध है, जिसको खरीदने के लिए दूर-दूर से लोग दिल्ली हाट पहुंचते हैं और विभिन्न हैंड क्राफ्ट और अन्य वस्तुएं खरीदते हैं.
स्टॉल लगाने उत्तराखंड से भी आते हैं लोग
तो आइए आज आपको दिल्ली हाट ले चलते हैं. जहां न सिर्फ लोग घूमने आते हैं, बल्कि यहां मिलने वाले हैंडमेड आइटम्स को भी इतना पसंद करते हैं, जिसके चलते दिल्ली हाट में स्टॉल लगाने के लिए उत्तराखंड से भी लोग आते हैं.
हैंडमेड आइटम्स आर्ट एंड क्राफ्ट और डेकोरेशन आइटम्स की है भरमार
दिल्ली हाट में आर्ट एंड क्राफ्ट व डेकोरेशन का स्टाल लगाने वाली पल्लवी ने बताया कि यहां हैंडमेड आइटम्स, आर्ट एंड क्राफ्ट, डेकोरेशन, हैंडलूम इत्यादि उचित दामों पर मिलते हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली हाट में हर साल अप्रैल के महीने में फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाता है.
यह भी पढे़ं- गणतंत्र दिवसः शनिवार को होगी फुल ड्रेस रिहर्सल, इन रास्तों से बचकर चलें..
जिसमें देश के अलग-अलग कोनों से लोग यहां स्टॉल लगाने व मेले को देखने के लिए आते हैं. इसके अलावा मेले के दौरान दिल्ली हाट में विभिन्न तरह के प्रोग्राम भी आयोजित किए जाते हैं जो लोगों आकर्षण का केंद्र बनते हैं.
प्रोग्राम मेले और हैंडमेड आइटम्स के चलते मशहूर है दिल्ली हाट
विभिन्न प्रोग्राम, मेले और कई प्रकार के हैंडमेड आइटम्स के चलते मशहूर दिल्ली हाट, दिल्ली वासियों के दिल के करीब मानी जाती है और दूसरे राज्य में रहने वाले लोगों को भी अपनी और आकर्षित करती है, जिसके चलते वह लोग बार-बार दिल्ली हाट आने को मजबूर हो जाते हैं.