नई दिल्ली : आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार से नहाय-खाय के साथ शुरुआत होगी. इसके लिए बाजारों में दुकानें में पूजा की सामग्री के सामानों से पटी पड़ी हैं. खरीदार भी काफी संख्या में पहुंच कर पूजा के सामानों की खरीदारी में लगे हुए हैं.
ये तस्वीरें साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डाबड़ी मार्केट की हैं. जहां छठ पर्व के लिए विशेष तौर पर पूजा की सामग्री सड़क के किनारे लगाए गए हैं. खरीदार अपने अनुसार सामानों को खरीद रहे हैं. कल नहाय-खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत होगी. पहला दिन कद्दू-अरवा चावल, चने की दाल सहित कई तरह के पकवानों को प्रसाद के रूप में खाया जाता है. इस बार पिछले साल की तुलना में सभी चीजों की कीमतें बढ़ी हुई हैं. बावजूद इसके ग्राहकों की भीड़ बाजारों में पहुंच रही है.
वहीं, आजादपुर मंडी में सब्जियों के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है. घिया जो एक हफ्ते पहले 25 से 30 रुपये किलो बिक रहा था. वहीं अब 40 रुपये किलो तक पहुंच गई है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में घिया के दामों में और भी ज्यादा तेजी आ सकती है. लगातार बढ़ती महंगाई का असर छठ जैसे महापर्व में भी देखने को मिल रहा है. घिया के दाम आजादपुर मंडी में भले ही बढ़ गए हो, लेकिन बिक्री अभी भी हर साल की तरह ही हो रही है. क्योंकि आस्था के महापर्व छठ पर हर घर में घिया के सब्जी का प्रसाद बनता है. व्रत धारी नहाए खाए के दिन घिया की सब्जी ही ग्रहण करते हैं.
ये भी पढ़ें : घर लौटने की चाहत में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़, प्रशासन के इंतजाम नाकाफी
छठ महापर्व की तैयारियों में भक्त
दिल्ली के यमुना नदी में भी छठ व्रती पहुंचने लगी हैं. छठ व्रतियों ने बताया कि छठ व्रत करने से पहले हम गंगा स्नान या यमुना में स्नान करते हैं. फिर शुद्ध होकर छठ के कार्यों में लगते हैं. छठ पूजा के दौरान गंगा में स्नान करने के बाद शुद्ध हो जाता है, जिसके बाद हम यमुना में आए हैं और स्नान कर रहे हैं. इसके बाद हम छठ पूजा की तैयारियों में लगेंगे. छठ व्रतियों ने बताया कि छठ पूजा की शुरुआत शुक्रवार से नहाय खाए के साथ होगी. हम लोग हमेशा से छठ पूजा के दौरान यमुना किनारे आते हैं और छठ करते हैं. बीते साल कोरोना के कारण घर पर छठ किए थे. लेकिन इस बार यहां पर आ रहे हैं. हम चाहते हैं कि यमुना को साफ सुथरा किया जाए.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में रेड लाइन ऑन गाड़ी ऑफ अभियान स्थगित, गोपाल राय ने एलजी पर लगाए आरोप