नई दिल्ली: पल भर का गुस्सा कितना जानलेवा होता है, इसका उदाहरण बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके से सामने आया. यहां 30 साल की महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपी पति मौका ए वारदात से फरार हो गया. मृतक महिला की पहचान सुनीता (30) के रूप में हुई है, जिसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि, पत्नी से झगड़े के बाद पति अपने माता-पिता के पास जा रहा था. जब पत्नी ने उसे जाने से रोका तो गुस्से में आकर उसने पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी. वारदात निहाल विहार थाना के कमरुद्दीन नगर इलाके में हुई. इससे पहले पुलिस को कॉल करके यह सूचना दी गई थी कि उसकी बहन की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही मौके पुलिस पहुंची, तो जांच में पता चला कि आरोपी महिला का पति फरार है, जिसकी पहचान जगदीश के रूप में हुई है. बताया गया कि वह बिहार के पटना का रहने वाला है. इनकी शादी 15 साल पहले हुई थी और इन्हें एक बेटा व एक बेटी है. वहीं जगदीश के घर वाले भी बाहरी दिल्ली के मुंडका में रहते हैं.
बताया गया कि पत्नी से झगड़ा होने के बाद आरोपी अपने घरवालों से मिलने के लिए जा रहा था. इसी बीच उसकी पत्नी जाने से रोकने की कोशिश की और जाने नहीं दे रही थी. इसी दौरान गुस्से में जगदीश ने सब्जी काटने वाली चाकू से उस पर हमला कर दिया. ज्यादा खून बहने से सुनीता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. अब पुलिस फरार पति जगदीश का पता लगाने का प्रयास करने के साथ साथ उसके रिश्तेदारों से पूछताछ के आधार पर भी जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-तीन किशोर ने बुजुर्ग महिला की हत्या करने का किया प्रयास, वारदात से पहले की प्रैक्टिस, वीडियो वायरल