ETV Bharat / state

Gold Smuggling News: IGI एयरपोर्ट पर 1.68 करोड़ का सोना जब्त, कस्टम पुलिस ने विदेशी नागरिक को पकड़ा - delhi crime news

उज्बेकिस्तान के एक नागरिक को कस्टम विभाग ने सोना तस्करी से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1.68 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

IGI एयरपोर्ट पर 1.68 करोड़ का सोना जब्त
IGI एयरपोर्ट पर 1.68 करोड़ का सोना जब्त
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 9:00 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने गोल्ड तस्करी के एक बहुत बड़े मामले का खुलासा किया है. कस्टम विभाग ने 3 किलो 208 ग्राम सोना बरामद किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 1.68 करोड़ रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने मामले में एक विदेशी नागरिक को भी गिरफ्तार किया है.

कस्टम अधिकारियों का कहना है कि गोल्ड तस्करी उज़्बेकिस्तान के हवाई यात्री द्वारा किया गया था. आरोपित 13 अप्रैल को 15 गोल्ड चेन और 17 गोल्ड के दूसरे आइटम को छुपाकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था. जब उस यात्री को लगा की एक्सरे मशीन में जांच के दौरान वह पकड़ा जाएगाा. वह गोल्ड को छोड़कर एयरपोर्ट से भाग गया. जब उसके सामान की जांच की गई तो उसके ट्रॉली से यह गोल्ड बरामद किया गया. गोल्ड आयटम को ट्रॉली बैग में कैविटी बनाकर रखा गया था.

ये भी पढ़ें: Crime in Delhi : छापा मारने गए दिव्यांग एसडीएम को दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने पीटा, जांच शुरू

कस्टम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज: कस्टम के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट से भागने के बाद आरोपित पंजाब पहुंच गया. वह चंडीगढ़ से फ्लाइट लेकर विदेश भागने की फिराक में था. इसी बीच जब कस्टम की टीम ने मामले की छानबीन शुरू की. तब यह पता चला की वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दुबई के लिए फ्लाइट लेने वाला है. अलर्ट कस्टम की टीम ने उसे भागने का मौका नहीं दिया. उसे चंडीगढ़ में ट्रैप कर गिरफ्तार कर लिया. कस्टम पुलिस आरोपी को लेकर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा. आरोपित यात्री के खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एयरपोर्ट पुलिस ने गोल्ड को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Robbery in Jewelry Shop: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट, लोगों में दहशत

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने गोल्ड तस्करी के एक बहुत बड़े मामले का खुलासा किया है. कस्टम विभाग ने 3 किलो 208 ग्राम सोना बरामद किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 1.68 करोड़ रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने मामले में एक विदेशी नागरिक को भी गिरफ्तार किया है.

कस्टम अधिकारियों का कहना है कि गोल्ड तस्करी उज़्बेकिस्तान के हवाई यात्री द्वारा किया गया था. आरोपित 13 अप्रैल को 15 गोल्ड चेन और 17 गोल्ड के दूसरे आइटम को छुपाकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था. जब उस यात्री को लगा की एक्सरे मशीन में जांच के दौरान वह पकड़ा जाएगाा. वह गोल्ड को छोड़कर एयरपोर्ट से भाग गया. जब उसके सामान की जांच की गई तो उसके ट्रॉली से यह गोल्ड बरामद किया गया. गोल्ड आयटम को ट्रॉली बैग में कैविटी बनाकर रखा गया था.

ये भी पढ़ें: Crime in Delhi : छापा मारने गए दिव्यांग एसडीएम को दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने पीटा, जांच शुरू

कस्टम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज: कस्टम के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट से भागने के बाद आरोपित पंजाब पहुंच गया. वह चंडीगढ़ से फ्लाइट लेकर विदेश भागने की फिराक में था. इसी बीच जब कस्टम की टीम ने मामले की छानबीन शुरू की. तब यह पता चला की वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दुबई के लिए फ्लाइट लेने वाला है. अलर्ट कस्टम की टीम ने उसे भागने का मौका नहीं दिया. उसे चंडीगढ़ में ट्रैप कर गिरफ्तार कर लिया. कस्टम पुलिस आरोपी को लेकर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा. आरोपित यात्री के खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एयरपोर्ट पुलिस ने गोल्ड को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Robbery in Jewelry Shop: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट, लोगों में दहशत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.