ETV Bharat / state

Delhi Robbery Case: 3.20 करोड़ की डकैती मामले में चौथा आरोपी भी गिरफ्तार, 19.05 लाख रुपये बरामद - पीड़ित

दिल्ली के बाबा हरिदास नगर में नकली ED अधिकारी बनकर अपराधियों ने पीड़ित के घर से 3.20 करोड़ रुपये लूट लिया. इस मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 17, 2023, 7:09 AM IST

नई दिल्ली: 13 अक्टूबर को दिल्ली के बाबा हरिदास नगर में इलाके में 3 करोड़ 20 लाख रुपये की डकैती हुई थी. बताया जा रहा है कि ED अधिकारी बनकर बदमाश हथियारों के साथ घर में दाखिल हुए. इसके बाद घर से पैसे लेकर फरार हो गए. इस मामले में रविवार को 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी. वहीं सोमवार को पुलिस ने चौथे आरोपी अजय ग्रोवर को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से 19.05 लाख रुपये बरामद किये है. अजय रोहिणी एक्सटेंशन का रहने वाला है.

लूट के कुल 1.46 करोड़ रुपये बरामद

मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी द्वारका ने बताया कि, "इस आरोपी को जेल बेल और पीओ सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. अबतक चार आरोपियों को पकड़ा गया है. बाकी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है. इनके पास से कुल 1.46 करोड़ रुपये बरामद किया गया है."

पुलिस के अनुसार अजय ग्रोवर पर पहले से ही दिल्ली के समयपुर बादली और हरियाणा के पानीपत में अलग-अलग मामले दर्ज हैं. यह इसी साल 11 अगस्त को करनाल जेल से बेल पर छूटकर बाहर आया था. इससे पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमित उर्फ जोली, रोहित उर्फ अश्विन के अलावा मनीष के रूप में हुई थी. उन्हें नरेला थाना और द्वारका जिला के आपरेशन सेल की टीम ने गिरफ्तार किया था.

पीड़ित ने चार करोड़ में बेची थी जमीन

पीड़ित का कहना है कि उन्होंने कुछ दिन पहले चार करोड़ की जमीन बेची थी, जिसमें 3 करोड़ 20 लाख रुपए घर में बेड के अंदर रखा हुआ था. लुटेरे नकली ED अधिकारी बनकर आए और घर से 3 करोड़ 20 लाख रुपये लूट लिए. साथ ही घर के एक सदस्य को भी कार में बैठा लिया, जिसे घर के थोड़ी दूर ले जाकर उतार दिया.

इस मामले में सबसे पहले पुलिस ने सोनीपत के रहने वाले अमित उर्फ जॉली को 70 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया था. फिर उसकी निशानदेही पर रोहित उर्फ अश्विन को भी गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद बवाना के रहने वाले मनीष को भी पकड़ा गया. इसके पास से 57 लाख रुपए बरामद किया गया है.

नई दिल्ली: 13 अक्टूबर को दिल्ली के बाबा हरिदास नगर में इलाके में 3 करोड़ 20 लाख रुपये की डकैती हुई थी. बताया जा रहा है कि ED अधिकारी बनकर बदमाश हथियारों के साथ घर में दाखिल हुए. इसके बाद घर से पैसे लेकर फरार हो गए. इस मामले में रविवार को 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी. वहीं सोमवार को पुलिस ने चौथे आरोपी अजय ग्रोवर को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से 19.05 लाख रुपये बरामद किये है. अजय रोहिणी एक्सटेंशन का रहने वाला है.

लूट के कुल 1.46 करोड़ रुपये बरामद

मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी द्वारका ने बताया कि, "इस आरोपी को जेल बेल और पीओ सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. अबतक चार आरोपियों को पकड़ा गया है. बाकी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है. इनके पास से कुल 1.46 करोड़ रुपये बरामद किया गया है."

पुलिस के अनुसार अजय ग्रोवर पर पहले से ही दिल्ली के समयपुर बादली और हरियाणा के पानीपत में अलग-अलग मामले दर्ज हैं. यह इसी साल 11 अगस्त को करनाल जेल से बेल पर छूटकर बाहर आया था. इससे पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमित उर्फ जोली, रोहित उर्फ अश्विन के अलावा मनीष के रूप में हुई थी. उन्हें नरेला थाना और द्वारका जिला के आपरेशन सेल की टीम ने गिरफ्तार किया था.

पीड़ित ने चार करोड़ में बेची थी जमीन

पीड़ित का कहना है कि उन्होंने कुछ दिन पहले चार करोड़ की जमीन बेची थी, जिसमें 3 करोड़ 20 लाख रुपए घर में बेड के अंदर रखा हुआ था. लुटेरे नकली ED अधिकारी बनकर आए और घर से 3 करोड़ 20 लाख रुपये लूट लिए. साथ ही घर के एक सदस्य को भी कार में बैठा लिया, जिसे घर के थोड़ी दूर ले जाकर उतार दिया.

इस मामले में सबसे पहले पुलिस ने सोनीपत के रहने वाले अमित उर्फ जॉली को 70 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया था. फिर उसकी निशानदेही पर रोहित उर्फ अश्विन को भी गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद बवाना के रहने वाले मनीष को भी पकड़ा गया. इसके पास से 57 लाख रुपए बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.