ETV Bharat / state

जामा मस्जिद इलाके में आधी रात हुई थी फायरिंग, गोली चलाने वाले को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा - दिल्ली क्राइम की ताजा खबरें

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की टीम ने जामा मस्जिद इलाके में फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लोकल बदमाशों के संपर्क में था. उसने इलाके में दबदबा बनाने के लिए फायरिंग की थी.

जामा मस्जिद इलाके में आधी रात हुई थी फायरिंग
जामा मस्जिद इलाके में आधी रात हुई थी फायरिंग
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 23, 2023, 6:00 PM IST

जामा मस्जिद इलाके में आधी रात हुई थी फायरिंग

नई दिल्ली: दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में 19-20 नवंबर की आधी रात कई राउंड फायरिंग हुई थी. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के ऑपरेशन विंग की पुलिस टीम ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित की पहचान रहमान उर्फ शाद के रूप में हुई है. यह दरियागंज के काला महल इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने इसके पास से कंट्री मेड पिस्तौल और गोली बरामद की है.

डीसीपी सेंट्रल संजय कुमार सेन के अनुसार, फायरिंग की वारदात जमा मस्जिद थाना इलाके के जगत सिनेमा के पास वाली गली में देर रात ढाई बजे के आसपास हुई थी. शिकायतकर्ता असद ने बताया कि वह अपने भाई जुबेर के साथ गली में टहल रहा था. इस दौरान दो युवक वहां पर पहुंचे, जिनकी पहचान उन्होंने शाद और अरहम के रूप में बताई. इस दौरान किसी बात को लेकर शाद ने उन पर गोली चला दी. तीन राउंड फायर किया और फिर पिस्टल की बट से अरशद के ऊपर हमला कर दोनों वहां से फरार हो गए.

बता दें, इस मामले की छानबीन लोकल पुलिस के अलावा जिला के ऑपरेशन विंग की टीम भी कर रही थी. एसीपी ऑपरेशन की देखरेख में पुलिस टेक्निकल सर्विलांस की मदद से लगातार आरोपियों के बारे में पता लगा रही थी. जब पुलिस को स्पेसिफिक जानकारी मिल गई तो न्यू जाफराबाद इलाके में छापा मारकर रहमान उर्फ शाद को दबोच लिया. आरोपी ने बताया कि वह और पीड़ित दोनों पहले दोस्त थे, लेकिन कुछ समय से बातचीत बंद हो गई थी. वारदात की रात दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई थी, जिसके बाद फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया.

जामा मस्जिद इलाके में आधी रात हुई थी फायरिंग

नई दिल्ली: दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में 19-20 नवंबर की आधी रात कई राउंड फायरिंग हुई थी. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के ऑपरेशन विंग की पुलिस टीम ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित की पहचान रहमान उर्फ शाद के रूप में हुई है. यह दरियागंज के काला महल इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने इसके पास से कंट्री मेड पिस्तौल और गोली बरामद की है.

डीसीपी सेंट्रल संजय कुमार सेन के अनुसार, फायरिंग की वारदात जमा मस्जिद थाना इलाके के जगत सिनेमा के पास वाली गली में देर रात ढाई बजे के आसपास हुई थी. शिकायतकर्ता असद ने बताया कि वह अपने भाई जुबेर के साथ गली में टहल रहा था. इस दौरान दो युवक वहां पर पहुंचे, जिनकी पहचान उन्होंने शाद और अरहम के रूप में बताई. इस दौरान किसी बात को लेकर शाद ने उन पर गोली चला दी. तीन राउंड फायर किया और फिर पिस्टल की बट से अरशद के ऊपर हमला कर दोनों वहां से फरार हो गए.

बता दें, इस मामले की छानबीन लोकल पुलिस के अलावा जिला के ऑपरेशन विंग की टीम भी कर रही थी. एसीपी ऑपरेशन की देखरेख में पुलिस टेक्निकल सर्विलांस की मदद से लगातार आरोपियों के बारे में पता लगा रही थी. जब पुलिस को स्पेसिफिक जानकारी मिल गई तो न्यू जाफराबाद इलाके में छापा मारकर रहमान उर्फ शाद को दबोच लिया. आरोपी ने बताया कि वह और पीड़ित दोनों पहले दोस्त थे, लेकिन कुछ समय से बातचीत बंद हो गई थी. वारदात की रात दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई थी, जिसके बाद फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.