नई दिल्ली: दिल्ली के लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक बिल्डिंग के बेसमेंट में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. बेसमेंट में ज्वलनशील पदार्थ, केमिकल और रबर के चप्पल-जूते भरे हुए थे. अगर समय पर आग को कंट्रोल नहीं किया जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था.
फायर कंट्रोल रूम को तड़के छह बजे मामले की सूचना मिली. बताया गया कि फैक्ट्री में आग लगी है. एसटीओ विजय दहिया और एसओ सुरेश 20 फायरकर्मियों की टीम के साथ मौके पहुंचे. आग बुझाने का काम शुरू किया गया लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए और गाड़ियों की डिमांड की गई. लगभग सवा दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें: Delhi Fire: दिल्ली में अगलगी को रोकने के लिए सरकार का बड़ा फैसला, सीढ़ियों पर नहीं लगेंगे मीटर
चीफ फायर ऑफिसर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जिस बिल्डिंग में आग लगी थी उसमें बेसमेंट, ग्राउंड और ऊपर के तीन मंजिल शामिल हैं. लगभग पांच सौ स्क्वायर यार्ड में बनी इस बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लगी थी, जिसमें पेंट, मोल्डिंग मशीन, जूते व चप्पल के आइटम भरे हुए थे. लेकिन फायरकर्मियों की टीम ने सूझबूझ से काम लेते हुए आग को बेसमेंट तक ही रोक लिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यदि समय पर आग को बुझाया नहीं जाता तो इसे काबू पाना मुश्किल था, क्योंकि बेसमेंट में सारे ज्वलनशील पदार्थ, केमिकल और जूते चप्पल भरे हुए थे. अलग-अलग तरफ से लगातार पानी की बौछार करके आग पर काबू पा लिया गया. घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना मौके से नहीं मिली है. आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi Fire: आजाद मार्केट के चार मंजिला गोदाम में लगी आग, 40 फायरकर्मियों की टीम ने पाया काबू