नई दिल्लीः द्वारका जिले की एएटीएस और जेल-बेल सेल पुलिस टीम ने हथियार के सप्लाई करने के आराेप में तीन बदमाशाें को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान दीपक, मोनू और मुकेश के रूप में की गयी. ये ककरौला और गोयला डेयरी इलाके के रहने वाले हैं. इनके पास से एक पिस्टल, दाे कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, आरोपी दीपक राजस्थान के भिवानी में नौ लाख रुपये की लूट की वारदात में शामिल रहा है. मुकेश पर आर्म्स एक्ट, रेप और अवैध हथियार सप्लाई जैसे तीन मामले दर्ज हैं. डीसीपी ने बताया कि जिले की पुलिस अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच करती है. इसके अलावा सूत्रों को सक्रिय कर बदमाशाें के बारे में जानकारियां इकट्ठा कर उनकी पकड़ के लिए लगी रहती है.
इसी क्रम में पुलिस को सूत्रों से भरत विहार और कुतुब विहार में होने वाले अवैध हथियारों की डिलीवरी के बारे में सूचना मिली. पुलिस ने सूत्रों से सूचना के आधार पर भरत विहार और कुतुब विहार में ट्रैप लगा कर एक-एक बदमाशाें को दबोच लिया. उनकी पहचान दीपक और मोनू के रूप में हुई. दीपक के पास से एक पिस्टल, एक कट्टा और दाे जिंदा कारतूस मिले, जबकि मोनू के पास से एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ेंः स्पेशल सेल ने एटीएम तोड़ने वाले मेवाती गिरोह के दो बदमाशाें को किया गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने दिल्ली के गोयला डेयरी के रहने वाले मुकेश से अवैध हथियार खरीदे थे. आरोपी मोनू की निशानदेही पर जेल-बेल सेल की पुलिस ने मुकेश को हिरासत में ले लिया. उसके पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इन मामलों में पुलिस ने द्वारका नॉर्थ और छावला थाना में आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अवैध हथियार के अन्य सप्लायर के साथ उन रिसीवरों की तलाश कर रही है, जिन्हें आरोपी हथियारों की डिलीवरी करने वाले थे.