नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच राजधानी में आपराधिक वारदातों की रोजाना कोई न कोई खबर सामने आ रही है. ताजा मामला द्वारका सेक्टर-23 का है. यहां पर पुलिस टीम ने पैरोल पर छूटे हुए एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस टीम ने एक बटनदार चाकू और एक छीना हुआ मोबाइल फोन भी जब्त किया है.
ट्रैप लगाकर इसे पकड़ा
डीसीपी द्वारका ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए स्नैचर का नाम मोहम्मद कैफ है. और यह कोरोना महामारी के कारण जेल से पैरोल पर छूटकर बाहर आया था.
डीसीपी ने बताया कि पुलिस टीम को इसके बारे में इंफॉर्मेशन मिली थी कि यह किसी से मिलने जा रहा है. जिसके बाद सेक्टर-23 थाने के एसएचओ श्रीनिवासन की टीम ने ट्रैप लगाकर इसके आने का इंतजार किया और जैसे ही वह वहां पहुंचा तो पुलिस टीम ने इसे पकड़ लिया.
बरामद हुआ बटनदार चाकू
पुलिस टीम ने जब इसकी तलाशी ली तो इसके पास से एक बटनदार चाकू और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. जो इसने बिंदापुर थाना इलाके से छीना था. जिसके बाद पुलिस ने इसे तुरंत गिरफ्तार कर इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और स्नैचिंग का मामला दर्ज कर लिया है.