नई दिल्ली: अनलॉक 1 शुरू होने के बाद भी द्वारका पुलिस कम्युनिटी किचन का आयोजन कर अभी भी जरूरतमंद और गरीब लोगों को खाना उपलब्ध करवा रही है. द्वारका सेक्टर-19 डीसीपी ऑफिस में कार्य करने वाले स्टाफ की ओर से खाना बनाकर, गरीबों को वितरित किया जा रहा है. ताकि वो लोग भूखे ना रह सके.
हर दिन घर जैसे खाने का अलग-अलग मेन्यू
द्वारका डीसीपी ने जानकारी देते हुए ये भी बताया कि डीसीपी ऑफिस में आयोजित किए गए इस कम्युनिटी किचन में हर बार खाने में अलग मेन्यू होता है. जैसे कि पूड़ी सब्जी, राइस पुलाव, दाल चावल, सब्जी-रोटी बाकी सब. डीसीपी के मुताबिक कम्युनिटी किचन के माध्यम से पुलिस गरीब और जरूरतमंद लोगों को अलग-अलग प्रकार के व्यंजन उपलब्ध करवा रही है. ताकि वो लोग इस दौरान भी अपने घर जैसे खाने का आनंद उठा सकें. उन्हें ये महसूस ना हो कि वो लोग इस समय में रोज एक ही तरह का खाना खाकर अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं.
गरीब और जरूरतमंदों की मदद कर रही है पुलिस
बता दें कि द्वारका पुलिस अनलॉक में भी गरीब-जरूरतमंदों की मदद कर रही है. ताकि वो लोग लॉकडाउन की मार से उभर कर दोबारा अपने काम धंधे पर वापस लौट सकें. वहीं जब तक हालत पहले की तरह सामान्य नहीं होंगे. इसी तरह पुलिस लोगों को खाना खिला कर उनका पेट भरती रहेगी.