नई दिल्ली: स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने ड्रग तस्करी के बड़े मामले का खुलासा किया है. इस मामले में 1.94 लाख से ज्यादा अलग अलग ब्रांड के टेबलेट, सिरप, इंजेक्शन बरामद किया गया है. डीसीपी स्पेशल सेल इंगित प्रताप सिंह ने बताया की गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद फैजन बैग, मोहम्मद जुबैर और एक युवती रेखा के रूप में हुई है. ये सभी दिल्ली के कर्दमपुरी, उत्तर प्रदेश के कासगंज और दिल्ली के बाबा खड़गसिंह इलाके के रहने वाले हैं. जो पांच साल से ड्रग तस्करी के धंधे में शामिल थे.
डीसीपी ने बताया कि, "एसीपी संजय दत्त और सुनील कुमार की देखरेख में पुलिस टीम ने इस मामले का खुलासा किया है.
इनके पास से 1,44,904 टैबलेट ट्रामाडोल का, 52,200 टैबलेट अल्प्राजोलम का, 348 बोतल सिरप, 1600 इंजेक्शन बरामद किया गया है. जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है. यह तस्कर दिल्ली और एनसीआर में सक्रिय थे. इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली थी.'
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार महिला रेखा दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर चुकी है. उसके बाद यह एक मेडिसिन शॉप में संत नगर में काम करने लगी और वहीं पर उसकी मुलाकात एक सख्स से हुई जो बिना इनवॉइस का मेडिसिन इत्यादि गैरकानूनी रूप से बेचता था. लगभग 8 महीना पहले इसकी मुलाकात मोहम्मद फैजान बेग से हुई और उसके बाद यह इस गोरखधंधे में शामिल हो गई.
वहीं, जुबेर उत्तर प्रदेश के कासगंज का रहने वाला है, उसने कॉलेज की पढ़ाई करने के बाद उत्तर प्रदेश से ग्रेजुएशन किया और बाद में नावेद के साथ मिलकर इस धंधे में शामिल हो गया. जुबेर ने खुद का बिजनेस अलीगढ़ और आगरा में शुरू कर दिया. पिछले साल इसे उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें- Delhi Crime: दिल्ली में कारोबारी के यहां से 35 लाख की चोरी करने वाला राजस्थान से गिरफ्तार