नई दिल्लीः ककरोला इलाके में नॉन पीडीएस राशन वितरण सेंटर के बाहर पुलिस द्वारा सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराया गया. ताकि एक जगह पर भीड़ इकट्ठा होने से लोगों में संक्रमण का खतरा उत्पन्न ना हो. इसी क्रम में ककरोला स्थित नॉन पीडीएस राशन सेंटर पर एसएचओ संजय कुंडू की देखरेख में निगरानी रखी गई.
बता दें कि नॉन पीडीएस राशन सेंटर पर उन व्यक्तियों को राशन दिया जाता है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. वहीं सरकार ने लॉकडाउन के दौरान ऐसे व्यक्तियों को भी आधार कार्ड-पहचान पत्र दिखाकर राशन लेने की अनुमति दी है.
इस वजह से बड़ी संख्या में ऐसे लोग राशन लेने के लिए नॉन पीडीएस राशन सेंटर के बाहर लाइन लगाते हैं, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. इसलिए पुलिस द्वारा लगातार सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.