नई दिल्ली: राजधानी में रविवार देर रात से लेकर सोमवार सुबह घना कोहरा (dense fog seen on roads in delhi) दिखा. इस दौरान दिल्ली में सड़कें कोहरे की चादर में लिपटी नजर आईं. इस दौरान रोहिणी के जापानी पार्क में नजारा कुछ अलग दिखा. यहां इतना घना कोहरा था, लगा कि यह दिल्ली नहीं बल्कि कोई हिल स्टेशन हो. इससे विजिबिलिटी भी काफी कम रही.
ऐसा ही दृश्य साउथ वेस्ट दिल्ली के नजफगढ़ रोड से पश्चिमी दिल्ली के आउटर रिंग रोड विकासपुरी को जोड़ने वाले 12 किलोमीटर लंबे सड़क पर देखने को मिला. यहां रविवार रात को सुनसान सड़क पर कोहरे के बीच जल रहे स्ट्रीट लाइट, किसी स्टेडियम में रोशनी कर रही फ्लडलाइट से कम नजर नहीं आ रही थी. इस सड़क पर आमतौर पर रातभर सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां गुजरती रहती हैं, लेकिन रात में ठंड और कोहरे की वजह से इक्का-दुक्का गाड़ियां ही नजर आ रही थी.
वहीं अक्षरधाम मेन रोड पर भी घना कोहरा दिखाई दिया. यहां कोहरे के कारण स्ट्रीट लाइट की रोशनी कम होने से गाड़ियां धीरे धीरे गुजर रहीं थी. इसी प्रकार पश्चिमी दिल्ली के जागरण रोड पर भी यही स्थिति दिखाई दी. कोहरे के कार यहां भी ज्यादा ज्यादा गाड़ियां गुजरती हुई दिखाई दी. इससे पहले दिल्ली में इस तरह का कोहरा नजर नहीं आया था लेकिन अब कोहरे से लोगों को सावधान रहने की जरुरत है. कोहरे के कारण लोगो अपनी गाड़ी की लाइट जलाकर चलने को मजबूर हो गए.
यह भी पढ़ें-ठंड के मौसम में जोड़ों में दर्द से कैसे बचें व सावधानी, जानते हैं हड्डी रोग विशेषज्ञ से
वहीं जनकपुरी, सुभाष नगर, राजौरी गार्डन इलाके में धुंध रविवार रात साढ़े बजे के बाद से दिखनी शुरू हो गई थी. हालांकि कई इलाकों में सुबह के वक्त भी धुंध दिखी जिससे लोगों को बच्चों को स्कूल ले जाने और ऑफिस जाने में खासा दिक्कत आई. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को रात के साथ सुबह भी घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है. कोहरे इतना घना थी कि लोगों को 3 से 4 मीटर की दूरी में भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था.