नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के अध्यक्ष शिवम चौरसिया ने इसे छात्रों की बड़ी जीत करार दिया है. उन्होंने कहा कि आज ही सुबह लाइब्रेरी और कैंपस को खोले जाने को लेकर एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद शाम तक लाइब्रेरी खोलने का ऑर्डर जारी कर दिया गया है.
एक अप्रैल से मुख्य लाइब्रेरी की सुविधा का छात्र उठा सकेंगे लाभ
बता दें कि जेएनयू की डॉ. बीआर अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी के ग्राउंड फ्लोर के रीडिंग रूम और एक्जिम बैंक इकोनॉमिक्स लाइब्रेरी को शोधकर्ता छात्रों और फैकल्टी मेंबर के लिए 1 अप्रैल से खोलने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि लाइब्रेरी खोले जाने के दौरान कोविड-19 को लेकर जारी सभी सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा. बता दें कि एक्जिम बैंक इकोनॉमिक्स लाइब्रेरी सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक खोली जाएगी. वहीं रविवार और सभी गजेटेड हॉलिडे के दौरान लाइब्रेरी बंद रहेगी. इसके अलावा जनरल रीडिंग हॉल को भी आगामी आदेश तक बंद ही रखा जाएगा.
पढ़ें-पीएम मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक
एबीवीपी ने लाइब्रेरी की सुविधा को छात्रों की जीत बताया
वहीं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय द्वारा लाइब्रेरी खोले जाने को लेकर जारी दिशा निर्देशों का एबीवीपी ने स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने इसे छात्रों की बड़ी जीत करार दिया है. एबीवीपी अध्यक्ष शिवम चौरसिया ने कहा कि पूरे देश में कोविड-19 के चलते कोरोना का अनुपालन करते हुए स्कूल, यूनिवर्सिटी, सिनेमा हॉल आदि खुल रहे हैं लेकिन जेएनयू ने अभी तक छात्रों की वापसी के विषय में चिंता नहीं की है.