नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण लगभग 1 साल से बंद पड़े आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल वन को अब वहां पर काम करने वाले टैक्सी ड्राइवर और दुकानदार खोलने की मांग कर रहे हैं. टर्मिनल वन को खोलने की मांग के पीछे कारण यही बताया जा रहा है कि टर्मिनल वन के बंद रहने से न तो टैक्सी ड्राइवरों को सवारियां मिल रही हैं और न ही दुकानदारों की दुकानें चल रही हैं. ऐसे में वहां काम करने वाले टैक्सी ड्राइवर बेरोजगार हो गए हैं और घर खर्च के लिए उन्हें अब लोकल सवारियों से ही काम चलाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:-डीयू: शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय बंद का किया आह्वान
वहां काम करने वाले टैक्सी ड्राइवरों के अनुसार, इस वक्त वह लोग दिन भर में 250 से 300 रुपये कमा पा रहे हैं. ऐसे में घर खर्च के अलावा बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और अन्य जरूरी कामों के लिए उनके पास पैसे तक भी नहीं बचते हैं. ऐसे में वह करें तो क्या करें और जाएं तो जाएं कहां.
पटरी पर आ सके गाड़ी
गौरतलब है कि दिल्ली एयरपोर्ट के अन्य दो टर्मिनल यानी टर्मिनल 3 और 2 को खोल दिया गया है, लेकिन लगभग 1 साल पूरा होने के बावजूद भी टर्मिनल वन को नहीं खोला गया है. इसी कारण से वहां काम करने वाले दुकानदार और टैक्सी ड्राइवर अब यह मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द टर्मिनल वन को भी खोला जाए. ताकि उनकी गाड़ी भी पटरी पर आ सके.
ये भी पढ़ें:-हर पढ़े-लिखे व्यक्ति को कट्टर देशभक्त होना चाहिए: मनीष सिसोदिया