ETV Bharat / state

दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस ने इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार, बुजुर्ग मां-बेटी की हत्या की थी

दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस ने हत्या के मामले फरार चल रहे इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी, उसके दोस्त और उसकी पत्नी के साथ मिल कर लक्ष्मी नगर इलाके में एक घर में लूट के दौरान बुजुर्ग मां-बेटी की हत्या कर दी थी. इस मामले में बेल मिलने के बाद वो पुलिस से बचने के लिए फरार हो गया था.

delhi crime news
इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 2:53 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस ने 2013 में शकरपुर थाना इलाके (लक्ष्मी नगर) में एक 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला और उसकी 55 वर्षीय बेटी की गला काट कर निर्मम हत्या के मामले में फरार चल रहे इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसे वेस्ट बंगाल के साउथ 24 परगना से गिरफ्तार किया है.

स्पेशल सेल के डीसीपी राजीव रंजन सिंह ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान राखल मंडल उर्फ राजू के रूप में हुई है. यह वेस्ट बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले का रहने वाला है. इसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था. उन्होंने बताया कि 19 अगस्त 2013 में आरोपी ने अपनी पत्नी चंदना, उसके दोस्त प्रेम बाबू और उसकी पत्नी उर्मिला के साथ मिल कर तत्कालीन शकरपुर थाना इलाके और अब के लक्ष्मी नगर थाना इलाके में बुजुर्ग माँ-बेटी की गला काट कर हत्या कर दी थी.

इस मामले में लोकल पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद पिछले साल 15 मई को आरोपी राखल मंडल बेल पर जेल से बाहर निकला, लेकिन उसके बाद से उसने कोर्ट की प्रक्रिया का कभी सामना नहीं किया और लगातार तब से फरार चल रहा था. इसके बाद उसके खिलाफ कोर्ट ने नॉन बेलेबल वारंट भी जारी किया था.

ये भी पढ़ें : छह साल में जेंडर चेंज करा कर गायत्री बन गई महेश, रचाई महिला मित्र से शादी

स्पेशल सेल के नॉर्थरन रेंज और स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को इसके बारे में सूचना मिली थी, जिसमें उन्हें पता चला कि आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल कर रह रहा है. इसके बाद स्पेशल सेल पुलिस के कॉन्स्टेबल आशीष को इसके बारे में जानकारियों को एकत्र करने का काम सौंपा गया. कॉन्स्टेबल को टेक्निकल और मैन्युअल सर्विलांस के बाद पता चला कि आरोपी ने दूसरी शादी कर ली है और वर्तमान में साउथ 24 परगना के घुटियारी शरीफ में कहीं रह रहा है. इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मार कर उसे दबोच लिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें : श्रद्धा हत्याकांड : साकेत कोर्ट ने आफताब अमीन की पुलिस रिमांड 4 दिन और बढ़ाई

नई दिल्ली : दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस ने 2013 में शकरपुर थाना इलाके (लक्ष्मी नगर) में एक 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला और उसकी 55 वर्षीय बेटी की गला काट कर निर्मम हत्या के मामले में फरार चल रहे इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसे वेस्ट बंगाल के साउथ 24 परगना से गिरफ्तार किया है.

स्पेशल सेल के डीसीपी राजीव रंजन सिंह ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान राखल मंडल उर्फ राजू के रूप में हुई है. यह वेस्ट बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले का रहने वाला है. इसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था. उन्होंने बताया कि 19 अगस्त 2013 में आरोपी ने अपनी पत्नी चंदना, उसके दोस्त प्रेम बाबू और उसकी पत्नी उर्मिला के साथ मिल कर तत्कालीन शकरपुर थाना इलाके और अब के लक्ष्मी नगर थाना इलाके में बुजुर्ग माँ-बेटी की गला काट कर हत्या कर दी थी.

इस मामले में लोकल पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद पिछले साल 15 मई को आरोपी राखल मंडल बेल पर जेल से बाहर निकला, लेकिन उसके बाद से उसने कोर्ट की प्रक्रिया का कभी सामना नहीं किया और लगातार तब से फरार चल रहा था. इसके बाद उसके खिलाफ कोर्ट ने नॉन बेलेबल वारंट भी जारी किया था.

ये भी पढ़ें : छह साल में जेंडर चेंज करा कर गायत्री बन गई महेश, रचाई महिला मित्र से शादी

स्पेशल सेल के नॉर्थरन रेंज और स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को इसके बारे में सूचना मिली थी, जिसमें उन्हें पता चला कि आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल कर रह रहा है. इसके बाद स्पेशल सेल पुलिस के कॉन्स्टेबल आशीष को इसके बारे में जानकारियों को एकत्र करने का काम सौंपा गया. कॉन्स्टेबल को टेक्निकल और मैन्युअल सर्विलांस के बाद पता चला कि आरोपी ने दूसरी शादी कर ली है और वर्तमान में साउथ 24 परगना के घुटियारी शरीफ में कहीं रह रहा है. इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मार कर उसे दबोच लिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें : श्रद्धा हत्याकांड : साकेत कोर्ट ने आफताब अमीन की पुलिस रिमांड 4 दिन और बढ़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.