नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हाल ही के दिनों में कई इलाकों में सीनियर सिटीजन पर हुई वारदातों को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है और समय-समय पर उनका हाल-चाल जान रही है.
पुलिस कमिश्नर एस.एन श्रीवास्तव ने दिए निर्देश
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन श्रीवास्तव के निर्देश पर जाफरपुर कला की पुलिस टीम भी अपने इलाके में घूम-घूम कर बुजुर्गों से उनका हालचाल जाना. साथ ही उन्हें जरूरी दिशा-निर्देशों से अवगत कराती हुई नजर आई. जिससे वह किसी भी परिस्थिति में पुलिस की सहायता ले सकें.
वरिष्ठ नागरिकों को मुहैया कराए नंबर
इसके साथ ही एसआई द्वारा वरिष्ठ नागरिकों से पूछताछ करते हुए उन्हें बताया गया कि वह कोरोना वायरस किस तरह लड़े और अपने साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें. किसी भी गंभीर परिस्थिति से निपटने के लिए उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को बीट स्टाफ के नंबर मुहैया कराएं जिससे वह जल्द से जल्द नजदीकी पुलिस स्टाफ से संपर्क कर सकें.
वारदात का शिकार नहीं होंगे वरिष्ठ नागरिक
इस तरह पुलिस टीम लगातार अलग-अलग इलाकों में वरिष्ठ नागरिकों का हाल-चाल जानने के लिए अभियान चला रही है. जिससे वह कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के साथ-साथ किसी भी तरह की वारदात का शिकार होने से भी बच सकें.