ETV Bharat / state

35 लाख की हेरोइन के साथ ड्रग सप्लायर गिरफ्तार

author img

By

Published : May 25, 2021, 10:45 PM IST

नारकोटिक्स सेल ने एक ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान सागरपुर के घोषित बीसी सन्नी उर्फ प्रेम के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के पास से 280 ग्राम हेरोइन बरामद किया है

Narcotics Cell
नारकोटिक्स सेल

नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच पुलिस के नारकोटिक्स सेल ने एक ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने फाईन क्वालिटी का 289 ग्राम हेरोइन बरामद किया है. इसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 35 लाख रुपये बताई जा रही है.


हेरोइन के साथ हिरासत में आरोपी

डीसीपी क्राइम ब्रांच, चिन्मय बिस्वाल के अनुसार, नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर राकेश दुहान, एसआई सुभाष चंद, हेड कांस्टेबल रमेश कुमार और उनकी टीम ने एक ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान सागरपुर के घोषित बीसी सन्नी उर्फ प्रेम के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के पास से 280 ग्राम हेरोइन बरामद किया है, जिसकी कीमत 35 लाख रुपये है.


ये भी पढ़ें-बड़ा खुलासा: नीरज बवानिया गैंग के कई सदस्यों से जुड़े सुशील कुमार के तार



पुलिस को सूत्रों से आरोपी के विकासपुरी मेन रोड़ के डीएमएस बूथ के पास हेरोइन सप्लाई के लिए आने की सूचना मिली. इस पर नारकोटिक्स पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डीएमएस बूथ के पास ट्रैप लगा कर आरोपी को स्कूटी सहित दबोच लिया. आरोपी पर पहले से ही मर्डर, लूट और एनडीपीएस एक्ट जैसे दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. आरोपी सागरपुर का घोषित बीसी भी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच पुलिस के नारकोटिक्स सेल ने एक ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने फाईन क्वालिटी का 289 ग्राम हेरोइन बरामद किया है. इसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 35 लाख रुपये बताई जा रही है.


हेरोइन के साथ हिरासत में आरोपी

डीसीपी क्राइम ब्रांच, चिन्मय बिस्वाल के अनुसार, नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर राकेश दुहान, एसआई सुभाष चंद, हेड कांस्टेबल रमेश कुमार और उनकी टीम ने एक ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान सागरपुर के घोषित बीसी सन्नी उर्फ प्रेम के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के पास से 280 ग्राम हेरोइन बरामद किया है, जिसकी कीमत 35 लाख रुपये है.


ये भी पढ़ें-बड़ा खुलासा: नीरज बवानिया गैंग के कई सदस्यों से जुड़े सुशील कुमार के तार



पुलिस को सूत्रों से आरोपी के विकासपुरी मेन रोड़ के डीएमएस बूथ के पास हेरोइन सप्लाई के लिए आने की सूचना मिली. इस पर नारकोटिक्स पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डीएमएस बूथ के पास ट्रैप लगा कर आरोपी को स्कूटी सहित दबोच लिया. आरोपी पर पहले से ही मर्डर, लूट और एनडीपीएस एक्ट जैसे दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. आरोपी सागरपुर का घोषित बीसी भी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.