ETV Bharat / state

Delhi Fire: जूते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं - 16 fire brigade vehicles extinguishing fire

राजधानी दिल्ली के उद्योग नगर इलाके में रविवार सुबह एक जूते की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. दमकल विभाग की 16 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 3:11 PM IST

उद्योग नगर इलाके में जूते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के उद्योग नगर इलाके की एक फैक्ट्री में रविवार सुबह अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने के लिए 10 गाड़ियां पहुंचीं. आग बुझाने का काम अभी जारी है. चार घंटे बीतने के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. फिलहाल मौके पर 16 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं. घटनास्थल पर लगभग 80 फायरकर्मियों की टीम मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक जूते की फैक्ट्री होने की वजह से आग पर काबू पाने में अभी और समय लग सकता है.

आग की सूचना पर मौके पर डिविजनल ऑफिसर डीबी मुखर्जी, असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर सरबजीत और राजीव सिन्हा भी पहुंचे हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि आग को नीचे की मंजिल तक फैलने से रोक दिया गया है. हालांकि टीन शेड वाला हिस्सा आग की चपेट में आकर नष्ट हो चुका है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के लिबासपुर स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार लोग घायल


ग्राउंड और फ्लोर फर्स्ट फ्लोर को बचा लिया गया है. आग पर धीरे-धीरे कंट्रोल किया जा रहा है. कुछ समय में आग को बुझा लिए जाने की उम्मीद है. राहत की बात ये है कि हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है. फायर कंट्रोल रूम को सुबह 9:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. फायर ऑफिसर का कहना है कि ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण रुक-रुक कर आग भड़क रही है, जिसकी वजह से आग को कंट्रोल करने में समय लग रहा है. आग को फैलने से रोकने के लिए फायर टेंडर के अलावा फोम टेंडर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Delhi Fire: मायापुरी इंडस्ट्रियल इलाके की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 20 गाड़ियां पहुंची

उद्योग नगर इलाके में जूते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के उद्योग नगर इलाके की एक फैक्ट्री में रविवार सुबह अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने के लिए 10 गाड़ियां पहुंचीं. आग बुझाने का काम अभी जारी है. चार घंटे बीतने के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. फिलहाल मौके पर 16 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं. घटनास्थल पर लगभग 80 फायरकर्मियों की टीम मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक जूते की फैक्ट्री होने की वजह से आग पर काबू पाने में अभी और समय लग सकता है.

आग की सूचना पर मौके पर डिविजनल ऑफिसर डीबी मुखर्जी, असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर सरबजीत और राजीव सिन्हा भी पहुंचे हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि आग को नीचे की मंजिल तक फैलने से रोक दिया गया है. हालांकि टीन शेड वाला हिस्सा आग की चपेट में आकर नष्ट हो चुका है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के लिबासपुर स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार लोग घायल


ग्राउंड और फ्लोर फर्स्ट फ्लोर को बचा लिया गया है. आग पर धीरे-धीरे कंट्रोल किया जा रहा है. कुछ समय में आग को बुझा लिए जाने की उम्मीद है. राहत की बात ये है कि हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है. फायर कंट्रोल रूम को सुबह 9:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. फायर ऑफिसर का कहना है कि ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण रुक-रुक कर आग भड़क रही है, जिसकी वजह से आग को कंट्रोल करने में समय लग रहा है. आग को फैलने से रोकने के लिए फायर टेंडर के अलावा फोम टेंडर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Delhi Fire: मायापुरी इंडस्ट्रियल इलाके की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 20 गाड़ियां पहुंची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.