ETV Bharat / state

Delhi Crime: नाबालिग से गैंग रेप मामले में फरार वांटेड को क्राइम ब्रांच ने दबोचा - gang rape of minor

नाबालिग लड़की से गैंग रेप में वांटेड को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिल्ली के स्वरूप नगर का रहने वाले करण के रूप में हुई है. वह थाना नरेला का घोषित हिस्ट्रीशीटर है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 4:58 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने नाबालिग लड़की से गैंग रेप में वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी नरेला थाने का घोषित हिस्ट्रीशीटर बदमाश बताया जा रहा है. वह पहले से 5 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान करण सिंह उर्फ राहुल के रूप में हुई है. वह दिल्ली के स्वरूप नगर का रहने वाला है. उसी थाने में आईपीसी की धारा 342/362/376डी/377/34 और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत दर्ज मामले में वांटेड था. जिसमें एक नाबालिग लड़की के सामूहिक बलात्कार के मामले में यह फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Rape Case: दो नाबालिगों ने मिलकर 7 साल की बच्ची से किया गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार


स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि 23 जून 2023 को नाबालिग लड़की अपने दोस्त के घर जा रही थी. रास्ते में उसके दो परिचित मो. मिराज उर्फ पाटल और एक किशोर ने उसके साथ बलात्कार किया. वारदात की शिकार लड़की जब अपने घर लौट रही थी, रास्ते में उसके अंकल उससे मिले. लड़की ने अपने साथ हुई सारी घटना बताई. अंकल ने अपनी स्कूटी पर करण और एक किशोर के साथ घर जाने के लिए कहा. वे उसे कमल सिंह उर्फ पहाड़ी के कमरे पर ले गए जहां तीनों ने भी उसके साथ बलात्कार किया. इस संबंध में आईपीसी की धारा 342/362/376डी/377/34 और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत थाना स्वरूप नगर में केस दर्ज किया गया.

जांच के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और अन्य दो आरोपी करण और पहाड़ी गिरफ़्तारी से बच रहे थे. फिर कोर्ट ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए. इन आरोपियों को पकड़ने के लिए हेडकांस्टेबल गौरव द्वारा टेक्निकल सर्विलांस के जरिए इन्फॉर्मेशन इकट्ठा की गई. पता चला कि आरोपी करण सिंह उर्फ राहुल मैनपुरी, उत्तर प्रदेश में छिपा हुआ है.


डीसीपी अमित गोयल की देखरेख में पुलिस टीम ने मैनपुरी, उत्तर प्रदेश में ट्रैप लगाया और आरोपी करण सिंह उर्फ राहुल को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी पर पहले से जहांगीरपुरी और मंडावली सहित अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. करण स्कूल ड्रॉपआउट है और अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है. वह थाना नरेला का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर रहा है.

ये भी पढ़ें: नाेएडा से नाबालिग का अपहरण कर आगरा में गैंगरेप करने के आराेप में दो गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने नाबालिग लड़की से गैंग रेप में वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी नरेला थाने का घोषित हिस्ट्रीशीटर बदमाश बताया जा रहा है. वह पहले से 5 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान करण सिंह उर्फ राहुल के रूप में हुई है. वह दिल्ली के स्वरूप नगर का रहने वाला है. उसी थाने में आईपीसी की धारा 342/362/376डी/377/34 और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत दर्ज मामले में वांटेड था. जिसमें एक नाबालिग लड़की के सामूहिक बलात्कार के मामले में यह फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Rape Case: दो नाबालिगों ने मिलकर 7 साल की बच्ची से किया गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार


स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि 23 जून 2023 को नाबालिग लड़की अपने दोस्त के घर जा रही थी. रास्ते में उसके दो परिचित मो. मिराज उर्फ पाटल और एक किशोर ने उसके साथ बलात्कार किया. वारदात की शिकार लड़की जब अपने घर लौट रही थी, रास्ते में उसके अंकल उससे मिले. लड़की ने अपने साथ हुई सारी घटना बताई. अंकल ने अपनी स्कूटी पर करण और एक किशोर के साथ घर जाने के लिए कहा. वे उसे कमल सिंह उर्फ पहाड़ी के कमरे पर ले गए जहां तीनों ने भी उसके साथ बलात्कार किया. इस संबंध में आईपीसी की धारा 342/362/376डी/377/34 और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत थाना स्वरूप नगर में केस दर्ज किया गया.

जांच के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और अन्य दो आरोपी करण और पहाड़ी गिरफ़्तारी से बच रहे थे. फिर कोर्ट ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए. इन आरोपियों को पकड़ने के लिए हेडकांस्टेबल गौरव द्वारा टेक्निकल सर्विलांस के जरिए इन्फॉर्मेशन इकट्ठा की गई. पता चला कि आरोपी करण सिंह उर्फ राहुल मैनपुरी, उत्तर प्रदेश में छिपा हुआ है.


डीसीपी अमित गोयल की देखरेख में पुलिस टीम ने मैनपुरी, उत्तर प्रदेश में ट्रैप लगाया और आरोपी करण सिंह उर्फ राहुल को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी पर पहले से जहांगीरपुरी और मंडावली सहित अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. करण स्कूल ड्रॉपआउट है और अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है. वह थाना नरेला का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर रहा है.

ये भी पढ़ें: नाेएडा से नाबालिग का अपहरण कर आगरा में गैंगरेप करने के आराेप में दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.