ETV Bharat / state

Delhi Crime: नीरज बवाना गैंग के 5 बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

क्राइम ब्रांच ने बुधवार को नीरज बवाना गैंग के पांच बदमाशों को पकड़ा है. यह सभी कुछ दिनों पहले पिस्टल की नोक पर एक व्यक्ति से लूट के मामले में शामिल थे. वारदात में शामिल बाकी और आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 7:56 PM IST

नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच की टीम ने गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें गैंग के दो एक्टिव मेम्बर साहिल उर्फ चिंटू और निखिल भी शामिल हैं, जबकि अन्य तीन की पहचान गौतम, अभिषेक और पंकज के रूप में हुई है. ये सभी द्वारका जिला के मोहन गार्डन थाना इलाके में तीन दिन पहले हुई डकैती को अंजाम देने में शामिल थे. पुलिस टीम ने चिंटू और निखिल के पास से दो देसी तमंचा भी बरामद किया है. इन दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.

स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच के एंटी गैंग स्क्वॉड टीम को इनके बारे में सूचना मिली थी कि गैंगस्टर नीरज बवाना के दो एक्टिव मेंबर द्वारका इलाके में आएंगे. ये वही हैं जो दो दिन पहले ही अपने साथियों के साथ मिलकर मोहन गार्डन में डकैती की वारदात को अंजाम दिया है.

सूचना के आधार पर टीम ने छावला गंदे नाले के पास पहुंचकर ट्रैप लगाया. दो बाइक पर 5 लोग छावला नजफगढ़ मेन रोड की ओर से आते दिखे. एक बाइक पर चिंटू और निखिल थे, जबकि दूसरी पर गैतम, अभिषेक और पंकज थे. पुलिस ने सभी को पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि यह तीनों भी मोहन गार्डन में हुई डकैती में शामिल थे. वारदात में शामिल बाकी और आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: नीरज बवाना गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, पांच करोड़ की मांगी थी रंगदारी

पुलिस को पता चला कि इन लोगों ने पिस्टल की नोक पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें इन्होंने दीपू झा नाम के शख्स से डकैती की थी. दीपू जब वह सामान लेकर घर लौट रहा था, तभी आरोपियों ने उसकी बाइक रोककर, खाली गली में ले जाकर उसकी पिटाई की. बाद में पेट पर पिस्टल लगाकर उसकी जेब से कैश लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने लूट की सूचना पुलिस को दी थी, जिस पर मोहन गार्डन थाने में केस भी दर्ज हुआ था.

इसे भी पढ़ें: गोगी हत्या मामले में वांटेड नीरज बवाना का शूटर नवीन भांजा गिरफ्तार

नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच की टीम ने गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें गैंग के दो एक्टिव मेम्बर साहिल उर्फ चिंटू और निखिल भी शामिल हैं, जबकि अन्य तीन की पहचान गौतम, अभिषेक और पंकज के रूप में हुई है. ये सभी द्वारका जिला के मोहन गार्डन थाना इलाके में तीन दिन पहले हुई डकैती को अंजाम देने में शामिल थे. पुलिस टीम ने चिंटू और निखिल के पास से दो देसी तमंचा भी बरामद किया है. इन दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.

स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच के एंटी गैंग स्क्वॉड टीम को इनके बारे में सूचना मिली थी कि गैंगस्टर नीरज बवाना के दो एक्टिव मेंबर द्वारका इलाके में आएंगे. ये वही हैं जो दो दिन पहले ही अपने साथियों के साथ मिलकर मोहन गार्डन में डकैती की वारदात को अंजाम दिया है.

सूचना के आधार पर टीम ने छावला गंदे नाले के पास पहुंचकर ट्रैप लगाया. दो बाइक पर 5 लोग छावला नजफगढ़ मेन रोड की ओर से आते दिखे. एक बाइक पर चिंटू और निखिल थे, जबकि दूसरी पर गैतम, अभिषेक और पंकज थे. पुलिस ने सभी को पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि यह तीनों भी मोहन गार्डन में हुई डकैती में शामिल थे. वारदात में शामिल बाकी और आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: नीरज बवाना गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, पांच करोड़ की मांगी थी रंगदारी

पुलिस को पता चला कि इन लोगों ने पिस्टल की नोक पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें इन्होंने दीपू झा नाम के शख्स से डकैती की थी. दीपू जब वह सामान लेकर घर लौट रहा था, तभी आरोपियों ने उसकी बाइक रोककर, खाली गली में ले जाकर उसकी पिटाई की. बाद में पेट पर पिस्टल लगाकर उसकी जेब से कैश लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने लूट की सूचना पुलिस को दी थी, जिस पर मोहन गार्डन थाने में केस भी दर्ज हुआ था.

इसे भी पढ़ें: गोगी हत्या मामले में वांटेड नीरज बवाना का शूटर नवीन भांजा गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.