नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, हॉस्पिटल फुल हो रहे हैं. आपातकालीन स्थिति में दिल्ली सरकार ने साउथ वेस्ट जिले द्वारका सेक्टर 9 डीडीए सामुदायिक भवन में 40 बेड का कोविड हॉस्पिटल सेन्टर बनाकर तैयार कर दिया है, जो जल्द चालू होगा. इस सेन्टर में ऑक्सीजन की सुविधाएं होंगी.
जल्द चालू होगा कोरोना का इलाज
दिल्ली बिजवासन विधानसभा के वार्ड सी आने वाले द्वारका सेक्टर 9 का डीडीए सामुदायिक भवन बना है. बारातघर में सालों से शादियों में मौज मस्ती होती थीं. वार्ड सी द्वारका रविन्द्र गोदारा बीजेपी नेता ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते हुए बताया कि अब यहां के बारातघर को जिला प्रशासन डीएम नवीन अग्रवाल ने आपातकालीन में 40 बेड का कोविड हॉस्पिटल सेन्टर बना दिया है.
वार्ड सी द्वारका से बीजेपी नेता रविन्द्र गोदारा ने कहा कि सरकार और प्रशासन दिन रात दिल्ली की जनता को कोरोना वायरस बीमारी से बचाने में लगा हुआ है. द्वारका सेक्टर 9 में दो फ्लोर पर 40 बेड वाला कोविड हॉस्पिटल सेन्टर जल्द खुलने जा रहा है. एक फ्लोर पर 20 बेड और दूसरे फ्लोर में भी 20 बेड तैयार हुए हैं, जिन लोगों को हॉस्पिटल में अगर जगह नहीं मिल पा रही है. ऐसे में डीडीए के सामुदायिक भवन के इस कोविड सेन्टर पर कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज हो सके.