नई दिल्ली: डाबड़ी थाने की पुलिस टीम ने स्कूटी पर राह चलते लोगों से स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले स्नैचर को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने इसके पास एक चोरी की स्कूटी और एक छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया है.
महिला के हाथ से फोन छीनकर हुआ फरार
डीसीपी द्वारका के मुताबिक पकड़े गए स्नैचर का नाम राजीव कुमार है, जो महावीर एन्क्लेव का रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि किसी अभिषेक नाम के शख्स ने अपनी मां के साथ हुई स्नैचिंग की वारदात के बारे में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि जब उसकी मां दुकान से घर वापस आ रही थी, तो स्कूटी सवार एक युवक ने उसकी मां के हाथ से उनका फोन छीन लिया और फरार हो गया.
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से किया गिरफ्तार
वारदात की जानकारी मिलते ही डाबड़ी एसएचओ हेमंत कुमार की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल दीप्ति सिंह, कॉन्स्टेबल कृष्ण, देवेंद्र और मुनिराज की टीम ने इस स्नैचर की खोजबीन शुरू कर दी थी. खोजबीन के दौरान पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से इस स्नैचर के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत इस इस स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में जुटी पुलिस
पुलिस ने इसके पास से बिंदापुर थाना इलाके से चुराई गई स्कूटी, और महिला से छीना हुआ फोन बरामद कर लिया है. साथ ही इससे पूछताछ कर पता लगाने की की कोशिश कर रही है, कि ये अब तक स्नैचिंग की कितनी वारदातों को अंजाम दे चुका है.