नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई जा रहे 2 भारतीय यात्रियों को साढ़े 81 लाख से ज्यादा की विदेशी करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है.
बरामद हुए यूएस डॉलर
कस्टम विभाग के कमिश्नर मनीष कुमार ने बताया कि यात्रियों के इमीग्रेशन काउंटर क्रॉस करने के बाद कस्टम अधिकारियों को 2 लोगों पर शक हुआ. शक होने पर कस्टम ने यात्रियों को रोककर उनकी और उनके बैग की चेकिंग. जिस दौरान कस्टम ने यात्रियों के बैग से 1,15,863 यूएस डॉलर बरामद किए.
पहले भी कर चुके हैं करोड़ों की करेंसी स्मगल
कस्टम के मुताबिक बरामद हुई विदेशी करेंसी की कीमत भारतीय रुपयों में 81 लाख 91 हजार है. पूछताछ में दोनों यात्रियों ने बताया कि वे लोग अब तक 2 करोड़ 21 लाख से ज्यादा की विदेश करेंसी स्मगल कर चुके है.
कस्टम एक्ट के तहत गिरफ्तार
कस्टम डिपार्टमेंट ने कस्टम एक्ट के सेक्शन-110 के तहत बरामद हुई करेंसी को जब्त कर लिया है. जबकि दोनों यात्रियों को सेक्शन-104 जे(J) के तहत गिरफ्तार कर लिया है.