ETV Bharat / state

IB डायरेक्टर के घर पर तैनात ASI ने गोली मार खुदकुशी की - एएसआई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली

राजधानी दिल्ली के तुगलक रोड इलाके में आईबी डायरेक्टर के घर पर सुरक्षा में मौजूद सीआरपीएफ के एक एएसआई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. एएसआई राजबीर कुमार ने शुक्रवार शाम करीब सवा चार बजे कथित रूप से खुद को गोली मार ली. उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है.

delhi news
ASI ने गोली मार खुदकुशी की
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 11:59 AM IST

Updated : Feb 4, 2023, 12:12 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के सहायक उप निरीक्षक (ASI) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. सीआरपीएफ का यह एएसआई तुगलक रोड इलाके में इंटेलीजेंस ब्यूरो डायरेक्टर के घर पर सुरक्षा में तैनात था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ में तैनात 53 वर्षीय एएसआई राजबीर मध्य प्रदेश का रहने वाला था. पिछले कई दिनों से वह छुट्टियों पर थे. बीते शुक्रवार को ही वह ड्यूटी पर लौटे थे. उनकी तैनाती इंटेलीजेंस ब्यूरो डायरेक्टर के बंगले पर थी, लेकिन शुक्रवार शाम 4:15 बजे के आसपास ही राजबीर ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. शुरुआती जांच के अनुसार राजबीर कुमार ने कथित तौर पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को दो राउंड गोली मार ली.

ये भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल का मोदी सरकार पर जोरदार हमला, पूछा- केंद्र सरकार सबसे लड़ती क्यों है?

पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जांच कर रही है, साथ ही पीड़ित परिवार को भी सूचित कर दिया गया है. सीआरपीसी की धारा 174 के तहत इस मामले में पूछताछ शुरू कर दी गई है. पुलिस इस मामले में ड्यूटी पर तैनात दूसरे जवानों से भी पूछताछ करके पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आत्महत्या की वजह क्या थी. साथ ही परिवार वालों से भी जानकारी ली जा रही है कि आत्महत्या किसी घरेलू कारण से तो नहीं किया गया? एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार कुछ अरसा पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक के आवास पर गार्ड पोस्ट पर तैनात किया गया था. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : सुल्तानपुरी में एक घर के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग, घटनास्थल पर क्राइम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंची

पिछले साल दिल्ली के पश्चिमी जिले के पंजाबी बाग इलाके में दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर (एसआई) ने अपने आवास में पंखे से लटककर जान दे दी थी. वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि मृतक का नाम बेनी पीए था. वह पंजाबी बाग पुलिस कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे. उनकी तैनाती आउटर जिले के एचसीआर ब्रांच में थी.

नई दिल्ली: दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के सहायक उप निरीक्षक (ASI) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. सीआरपीएफ का यह एएसआई तुगलक रोड इलाके में इंटेलीजेंस ब्यूरो डायरेक्टर के घर पर सुरक्षा में तैनात था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ में तैनात 53 वर्षीय एएसआई राजबीर मध्य प्रदेश का रहने वाला था. पिछले कई दिनों से वह छुट्टियों पर थे. बीते शुक्रवार को ही वह ड्यूटी पर लौटे थे. उनकी तैनाती इंटेलीजेंस ब्यूरो डायरेक्टर के बंगले पर थी, लेकिन शुक्रवार शाम 4:15 बजे के आसपास ही राजबीर ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. शुरुआती जांच के अनुसार राजबीर कुमार ने कथित तौर पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को दो राउंड गोली मार ली.

ये भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल का मोदी सरकार पर जोरदार हमला, पूछा- केंद्र सरकार सबसे लड़ती क्यों है?

पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जांच कर रही है, साथ ही पीड़ित परिवार को भी सूचित कर दिया गया है. सीआरपीसी की धारा 174 के तहत इस मामले में पूछताछ शुरू कर दी गई है. पुलिस इस मामले में ड्यूटी पर तैनात दूसरे जवानों से भी पूछताछ करके पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आत्महत्या की वजह क्या थी. साथ ही परिवार वालों से भी जानकारी ली जा रही है कि आत्महत्या किसी घरेलू कारण से तो नहीं किया गया? एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार कुछ अरसा पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक के आवास पर गार्ड पोस्ट पर तैनात किया गया था. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : सुल्तानपुरी में एक घर के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग, घटनास्थल पर क्राइम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंची

पिछले साल दिल्ली के पश्चिमी जिले के पंजाबी बाग इलाके में दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर (एसआई) ने अपने आवास में पंखे से लटककर जान दे दी थी. वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि मृतक का नाम बेनी पीए था. वह पंजाबी बाग पुलिस कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे. उनकी तैनाती आउटर जिले के एचसीआर ब्रांच में थी.

Last Updated : Feb 4, 2023, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.