नई दिल्ली: राजधानी में क्राइम ब्रांच की टीम ने ऐसे तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो चाकू की नोंक पर लूटपाट की वारदात को दिल्ली में अंजाम देते थे. आरोपी के पास से कार, मोबाइल और कुछ कैश भी बरामद हुआ है और उनकी पहचान फारुख, शबाब और यामीन के रूप में हुई है. ये सभी लोनी के रहने वाले हैं.
स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस को चाकू की नोंक पर चलती गाड़ी में लूटपाट के मामले को लेकर शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह ऑफिस जाने के लिए आनंद विहार बस स्टैंड पर गाड़ी का इंतज़ार कर रहा था. उसी समय वहां एक कार आकर रुकी, जिसमें बैठे लोगों ने उसे लिफ्ट देने की पेशकश की. पीड़ित उस गाड़ी में बैठ गया, लेकिन कुछ दूर जाते ही आरोपी यामीन ने उसकी गर्दन पर चाकू रखकर उसका मोबाइल और डेढ़ हजार कैश के लूटा और एटीएम कार्ड से 5,500 रुपये भी निकाल लिए. इसके बाद आरोपी उसकी आंखों पर पट्टी बांंधकर उसे सुनसान रस्ते पर फेंककर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें-पुलिस ने तीन चेन लुटेरों सहित दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम को जांच पड़ताल के लिए लगाया गया. इसके बाद डीसीपी अमित गोयल की देखरेख में एसीपी अरविंद कुमार की पुलिस की टीम आरोपियों का पता लगाने लोकल इंटेलिजेंस और सीसीटीवी कैमरे की मदद से नजर रखना शुरू किया. सुराग मिलते ही पुलिस की टीम ने लोनी और साहिबाबाद इलाकों में छापे मारकर फारुख, शबाब और यामीन नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह काफी दिनों से ऐसी लूट को अंजाम दे रहे थे. वे आर्थिक तंगी से निकलने और बढ़िया लाइफस्टाइल जीने के लिए ऐसे वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों में फारुख पांचवी पास है और पेशे से टैक्सी ड्राइवर है. वहीं शबाब नौवीं पास है और पेशे से राजमिस्त्री है. इसके अलावा यामीन पहली कक्षा तक पढ़ा है और मजदूरी करता है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली: बैंक अकाउंट का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदलकर लाखों की चीटिंग, आरोपी गिरफ्तार