नई दिल्ली: कोरोना से जंग में हर कोई अपने-अपने तरीके से योगदान दे रहा है. वहीं लॉकडाउन के इस तीसरे चरण में हर कोई सतर्कता से कोरोना से बचाव के लिए एहतियात बरत रहा है. इसी बीच वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी से निगम पार्षद और साउथ एमसीडी के पूर्व मेयर नरेंद्र चावला ने एक बार फिर एमसीडी की टीम के साथ मिलकर कॉलोनी में सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया. उनके अनुसार भले ही लॉकडाउन को 48 दिन हो गए हैं. लेकिन अभी तक कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में समय-समय पर सैनिटाइजर के छिड़काव का काम कराना जरूरी है. जिससे कि अपने घर और कॉलोनी के लोगों का बचाव किया जा सके.
वीडियो में भी देख सकते हैं कि किस तरह से नरेंद्र चावला अपने हाथों से घरों की दीवारें और गाड़ियों को सैनिटाइज करते हुए नजर आ रहे हैं. जिससे संभावित जगह पर वायरस को नष्ट किया जा सके, ताकि कोरोना किसी को भी अपनी चपेट में ना ले सके.
एमसीडी कर रही सहयोग की अपील
नरेंद्र चावला ने बताया कि इसके अलावा एमसीडी द्वारा जनकपुरी के अन्य इलाकों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. और साथ ही लोगों को यह हिदायत भी दी जा रही है कि वह इस लॉकडाउन में सरकार और पुलिस का सहयोग करें ताकि कोरोना से चल रही इस जंग में हम उसे हरा सके.
लगातार कर रहे राशन वितरण
इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि जब तक स्थिति पहले की तरह सामान्य नहीं हो जाती तब तक वह लगातार कॉलोनियों में सैनिटाइजर का छिड़काव करते रहेंगे और गरीब व जरूरतमंद लोगों को राशन भी वितरित करते रहेंगे.