नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के साथ अब मानसून में होने वाली बीमारियों का डर भी लोगों को सताने लगा है. दिल्ली में कोरोना का कहर पहले से ही है. लेकिन इस बरसात के मौसम में चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का भी खतरा लोगों को सताता है. इसी को ध्यान में रखते हुए वसंत कुंज के निगम पार्षद मनोज महलावत ने वसंत कुंज की आरडब्ल्यूए के साथ मीटिंग की.
मीटिंग में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की बीमारी से कैसे बचना है, उसको बताने के लिए साउथ दिल्ली नगर निगम (SDMC) के बीएचयू डॉक्टर मौजूद थे. उन्होंने लोगों को जागरूक किया कि कैसे इन सब बीमारियों से बचना है. इस मीटिंग का करने का उद्देश्य बरसात के मौसम में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी अन्य बीमारियां को खत्म करना है. इस दौरान सभी डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स को बुलाकर आरडब्ल्यूए के साथ सीधा संवाद कराया गया.
वहीं इस मीटिंग में आए सभी आरडब्लूए की सेहत का ख्याल रखते हुए मनोज महलावत ने लोगों को सैनिटाइजर, काढ़ा और मास्क का भी वितरण किया. जिससे कि वह कोरोना से भी बच सकें और अपने आसपास के लोगों को भी बचा सकें. सभी आरडब्ल्यूए के अधिकारियों को पार्षद मनोज महलावत द्वारा एक किट बांटी गईं, जिसमें काढ़ा मास्क और सैनिटाइजर थे. उन्होंने कहा कि इस तरीके की मीटिंग बार-बार होनी चाहिए, जिससे कि हर बीमारी के बारे में लोग जागरूक हो सकें.
कोरोना काल और बरसात के समय में होने वाली बिमारियों से निपटने और जागरूक करने के लिए ये मीटिंग वसंतकुंज के पार्षद मनोज महलावत ने रखी थी, जिसमें वसंतकुंज के सभी आरडब्ल्यूए ने हिस्सा लिया. इस बीमारी से कैसे बचना है उसको बताने के लिए एमसीडी हेल्थ डिपार्टमेंट के डॉक्टर मौजूद थे.