नई दिल्ली: राजधानी में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ (सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स) की टीम ने करोड़ों कीमत की लकड़ी के तस्करी के मामले का खुलासा कर दो महिलाओं को पकड़ा है. ये दोनों अपने ट्रॉली बैग में तीन अलग अलग प्लास्टिक के पैकेट में आगरवुड की लकड़ी को छुपाकर ले जा रही थी, जिसका वजन 93 किलो था. आरोपियों की पहचान शबनम और शहाना के रूप में हुई है और दोनों भारतीय हैं.
सीआईएसएफ असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल अपूर्व पांडेय ने बताया कि मंगलवार को आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर तैनात सुरक्षाकर्मियों और इंटेलिजेंस की टीम ने प्रोफाइलिंग के आधार पर दो महिलाओं की पहचान कर उनके तीन ट्रॉली बैगेज की एक्स-रे मशीन में स्क्रीनिंग कराई. इसमें कुछ संदिग्ध चीजें दिखाई दी. पूछताछ में पता चला कि दोनों बैंकॉक जा रही थी. जब उन्हें रोककर बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से प्लास्टिक पैकेट में भरे आगरवुड की लकड़ी मिली, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में लगभग 4.65 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए दोनों को बरामद सामान के साथ कस्टम की टीम के हवाले कर दिया गया.
चोरी का मोबाइल उपयोग करने वालों के खिलाफ अभियान: द्वारका जिले की साइबर थाने की पुलिस टीम ने चोरी के मोबाइलों का उपयोग कर रहे लोगों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की है. ये लोग सस्ते के चक्कर में चोरी का मोबाइल इस्तेमाल कर रहे थे. ऐसे 14 लोगों को ट्रैक कर गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 14 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. इन मोबाइल की चोरी की शिकायत अलग अलग पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी.
डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया की मोबाइल चोरी की शिकायतों के आधार पर पुलिस ने मोबाइल के आईएमईआई नंबर के माध्यम से उन्हें ट्रैक करना शुरू किया. इसके बाद एक टीम का गठन कर चोरी के मोबाइल का इस्तेमाल करते रहे 14 लोगों को पकड़ा गया. साथ ही मोबाइल भी जब्त किए गए. पुलिस ने लोगों को सलाह दी कि कभी भी अनजान व्यक्ति से सस्ते के चक्कर में मोबाइल न खरीदें. मोबाइल चोरी की होने की स्थिति में उसका इस्तेमाल करने वाले पर भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने लूट के मामले में मास्टरमाइंड सहित 2 को किया गिरफ्तार
आरोपियों की पहचान मोहम्मद कलाम, विक्रम, मुकेश, गोल्डी, राजपाल, रुचि मिश्रा, कार्तिक विश्वास, ममता, दिनेश कुमार, राकेश कुमार रुकमणी, गौरव, अमन रावत और नईम सलमानी के रूप में हुई है. यह सभी दिल्ली के नजफगढ़, छावला, उत्तम नगर, निलोठी, नांगलोई, विकास नगर, गांधीनगर, मोहन गार्डन, करोल बाग, ईसापुर गांव, रणहौला एक्सटेंशन, हस्तसाल, विकास विहार और ज्वालाहेड़ी और पश्चिम विहार के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें-नोएडा में पुलिस की लुटेरे के साथ मुठभेड़, गोली लगने से शातिर लुटेरा घायल