ETV Bharat / state

कुतुब बिहार में छठ घाट बना गंदे पानी का तालाब, नेता और प्रशासन बेखबर - कुतुब बिहार में जलभराव

दिल्ली के कुतुब विहार कॉलोनी में जल निकासी की सुविधा न होने से गंदा पानी छठ घाट पर इकट्ठा हो रहा है. सरकार की तरफ से छठ घाट को विकसित करने के लिये लाखों खर्च किये गये लेकिन वो धरातल पर नहीं दिखते. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

Chhath Ghat became a pond of dirty water in Qutub Bihar Colony delhi
कुतुब बिहार में छठ घाट बना गंदे पानी का तालाब
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 11:37 AM IST

नई दिल्ली: मटियाला विधानसभा के छावला वार्ड कुतुब बिहार में कालोनियों के अन्दर पानी की निकासी नहीं होने से 4 से 6 कॉलोनी के घरों का गन्दा पानी छठ घाट की जमीन में इक्कठा हो रहा है. इसके बाद भी इलाके के विधायक और पार्षद इस गम्भीर जनहित समस्या का समाधान नहीं निकाल पा रहे हैं. जिला प्रशासन भी इस समस्या से बेखबर है.

कुतुब बिहार में छठ घाट बना गंदे पानी का तालाब

हर चुनाव के दौरान पानी की निकासी का मुद्दा चुनावी मुद्दा बनकर रह जाता है. कॉलोनी में पानी की निकासी नहीं होने से सालों से आस-पास की जनता परेशान है. स्थानीय निवासियों ने अपनी समस्या इलाके के विधायक और पार्षद के पास रखी लेकिन समाधान नहीं हुआ है. मटियाला विधानसभा के छावला वार्ड में गोयला डेरी बिहार, कुतुब बिहार, समता एनक्लेव, झनकार रोड, सैनिक इक्लेव सहित कई कॉलोनियां बस गई हैं. गन्दे पानी का निकासी का रास्ता अभी नहीं बना है.

दिल्ली के अभिभावकों ने कहा-नहीं भेजेंगे स्कूल

छावला वार्ड की कुतुब बिहार फेस 1 फेस 2 की कॉलोनियों में पानी की निकासी का रास्ता नहीं निकाल पाए हैं. इलाके के नेताओं ने चुनावों के दौरान जनता से वादा किया था जीतकर आये तो गन्दा पानी कालोनियों में नहीं रहने देंगे. कष्ट भोग रही जनता ने उन्हें जीता भी दिया लेकिन कॉलोनियों का पानी वहीं पर जमा है.

दिल्ली में 1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, कोचिंग सेंटर और कॉलेज

कुतुब बिहार कालोनी में सालों से छठ घाट पर पूजा अर्चना होती आ रही है.शिव शक्ति छठ घाट पूजा समिति रजिस्टर्ड है. समिति के सदस्य रवि रंजन ने फोन पर बताया कि काफी सालों से इस जमीन को फ्लड विभाग ही देख-रेख कर रहा है. कुछ साल पहले घाट को सुधारने के लिये सरकारी टेंडर हुआ था. छठ घाट को बनाने में कितना खर्च हुआ है उन्हें नहीं मालूम लेकिन कॉलोनी में पानी की निकासी नहीं होने से गंदा पानी पूजा स्थल में जमा हो रहा है, जो अब धीरे-धीरे गंदे पानी का तालाब बनाता जा रहा है.

मामले पर जब वार्ड पार्षद और स्थानीय विधायक से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो पाई. विधायक बहुत कम अपने विधानसभा में रहते हैं. पार्टी के काम से वह ज्यादातर गुजरात में रहते हैं. वार्ड पार्षद साउथ दिल्ली के उप महापौर बने हैं. अनेक वार्डों में दौरा होने से उनका भी ज्यादा समय वार्ड से बाहर ही बीतता है. तो नेताओं को टाइम नहीं और जिला प्रशासन का कोई अधिकारी इस पर बोलने को तैयार नहीं है.

नई दिल्ली: मटियाला विधानसभा के छावला वार्ड कुतुब बिहार में कालोनियों के अन्दर पानी की निकासी नहीं होने से 4 से 6 कॉलोनी के घरों का गन्दा पानी छठ घाट की जमीन में इक्कठा हो रहा है. इसके बाद भी इलाके के विधायक और पार्षद इस गम्भीर जनहित समस्या का समाधान नहीं निकाल पा रहे हैं. जिला प्रशासन भी इस समस्या से बेखबर है.

कुतुब बिहार में छठ घाट बना गंदे पानी का तालाब

हर चुनाव के दौरान पानी की निकासी का मुद्दा चुनावी मुद्दा बनकर रह जाता है. कॉलोनी में पानी की निकासी नहीं होने से सालों से आस-पास की जनता परेशान है. स्थानीय निवासियों ने अपनी समस्या इलाके के विधायक और पार्षद के पास रखी लेकिन समाधान नहीं हुआ है. मटियाला विधानसभा के छावला वार्ड में गोयला डेरी बिहार, कुतुब बिहार, समता एनक्लेव, झनकार रोड, सैनिक इक्लेव सहित कई कॉलोनियां बस गई हैं. गन्दे पानी का निकासी का रास्ता अभी नहीं बना है.

दिल्ली के अभिभावकों ने कहा-नहीं भेजेंगे स्कूल

छावला वार्ड की कुतुब बिहार फेस 1 फेस 2 की कॉलोनियों में पानी की निकासी का रास्ता नहीं निकाल पाए हैं. इलाके के नेताओं ने चुनावों के दौरान जनता से वादा किया था जीतकर आये तो गन्दा पानी कालोनियों में नहीं रहने देंगे. कष्ट भोग रही जनता ने उन्हें जीता भी दिया लेकिन कॉलोनियों का पानी वहीं पर जमा है.

दिल्ली में 1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, कोचिंग सेंटर और कॉलेज

कुतुब बिहार कालोनी में सालों से छठ घाट पर पूजा अर्चना होती आ रही है.शिव शक्ति छठ घाट पूजा समिति रजिस्टर्ड है. समिति के सदस्य रवि रंजन ने फोन पर बताया कि काफी सालों से इस जमीन को फ्लड विभाग ही देख-रेख कर रहा है. कुछ साल पहले घाट को सुधारने के लिये सरकारी टेंडर हुआ था. छठ घाट को बनाने में कितना खर्च हुआ है उन्हें नहीं मालूम लेकिन कॉलोनी में पानी की निकासी नहीं होने से गंदा पानी पूजा स्थल में जमा हो रहा है, जो अब धीरे-धीरे गंदे पानी का तालाब बनाता जा रहा है.

मामले पर जब वार्ड पार्षद और स्थानीय विधायक से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो पाई. विधायक बहुत कम अपने विधानसभा में रहते हैं. पार्टी के काम से वह ज्यादातर गुजरात में रहते हैं. वार्ड पार्षद साउथ दिल्ली के उप महापौर बने हैं. अनेक वार्डों में दौरा होने से उनका भी ज्यादा समय वार्ड से बाहर ही बीतता है. तो नेताओं को टाइम नहीं और जिला प्रशासन का कोई अधिकारी इस पर बोलने को तैयार नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.