नई दिल्ली: अलग-अलग बैंक से फर्जी डॉक्यूमेंट पर चीटिंग कर करोड़ों का चूना लगाने के जिस मामले का खुलासा द्वारका जिला के AATS ने किया था. उस गैंग के चीटर से पूछताछ में पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है.
फर्जी एनओसी लेने वाला मेकेनिकल इंजीनियर
जिन 6 को गिरफ्तार किया गया उनमें से एक आरोपी हेमन्त मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर चुका है. इसका काम फर्जी एनओसी बनवाना, ऑथोरिटी से क्लियर करवाना, गाड़ी पर एचपी हटवाना था.
दूसरा आरोपी विदेश से MBA कर चुका
पुलिस को जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी में से एक अमित जगत सिंह, विदेश से एमबीए कर चुका है. यह भी गैंग के लिए सक्रिय भूमिका निभाता था.
सबका था बंटा था अलग-अलग काम
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का अलग-अलग काम बंटा हुआ था. कोई फाइनेंस करवाता, कोई कस्टमर ढूढता, कोई फर्जी लेटर बनाता. यह लोग बड़ी सफाई से चीटिंग की इस वारदात को अंजाम देते थे.
एक करोड़ से ज्यादा की 5 कार बरामद
जो गाड़ियां बरामद की गई है, उनमें एक करोड़ से ज्यादा कीमत की 5 क्रेटा गाड़ी है. इसके साथ ही स्कॉर्पियो, XUV500, तीन I20, नेक्शन, स्विफ्ट डिजायर, अमेज, वेन्यू, डस्टर, स्विफ्ट आदि शामिल हैं.
दिल्ली, उत्तरप्रदेश और कर्नाटक के मामले खुले
पूछताछ के बाद पुलिस ने सिर्फ दिल्ली ही नहीं, उत्तर प्रदेश के कानपुर, अलीगढ़ और कर्नाटक के बेंगलुरु के आधा दर्जन मामलों का खुलासा किया है. बाकी अब इस मामले में अलग अलग थाने की पुलिस टीम रिमांड पर लेकर पकड़े गए आरोपी से अलग अलग पूछताछ कर सकती है.