ETV Bharat / state

नजफगढ़ः दिचाऊं कलां गांव में 120 किले में लगी फूल गोभी की फसल बर्बाद - दिचाऊं कलां गांव गोभी फसल बर्बाद

नजफगढ़ के दिचाऊं कलां गांव में 120 किले में लगी फूल गोभी की फसल खराब हो गई है. किसानों ने सिड्स कंपनी पर आरोप लगाया है कि खराब बीज देने के कारण उसे नुकसान उठाना पड़ रहा है.

cauliflower crop waste in najafgarh dichaun kalan village
फूल गोभी फसल बर्बाद
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 6:24 PM IST

नई दिल्लीः नजफगढ़ के दिचाऊं कलां गांव में 120 किले में लगी फूल गोभी की फसल खराब बीज के कारण बर्बाद हो गई है. वहीं फसल खराब हो जाने से यहां के किसानों की कमर टूट गई है. इस वजह से आधे गांव के किसानों को लाखों का नुकसान हो रहा है.

120 किले में लगी फूल गोभी की फसल बर्बाद.

किसानों ने बताया कि उज्ज्वल सीड्स कंपनी के खराब बीज की वजह से 120 किले में लगी गोभी की फसल लगभग खराब हो चुकी है. किसानों द्वारा इस कंपनी का खराब बीज गांव के 120 किले में डाला गया था, लेकिन फूल गोभी का यह बीज समय से पहले फूट गया और इसमें गोभी का फूल आते ही फंगस लग गया.

दिचाऊं कलां गांव के किसान दीपक कुमार ने बताया कि उनके गांव के सभी किसान फूल गोभी की फसल लगाने के लिए कई सालों से उज्ज्वल सीड्स कंपनी का बीज खरीदते आ रहे हैं, लेकिन अब की बार कंपनी द्वारा किसानों को खराब बीज दे दिया गया, जिसके कारण पूरी फसल खराब हो गई.

कई बार की शिकायत

बाजार में इस फूल गोभी को कोई भी खरीदने को तैयार नहीं है. उन्होंने बताया कि वह कई बार उज्ज्वल सीड्स कंपनी में इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कंपनी का कोई भी नुमाइंदा किसानों की इस समस्या का समाधान करने नहीं पंहुचा है. यहां तक कि उन्होंने कृषि विभाग के किसान कॉल सेंटर में भी इसकी शिकायत की है, लेकिन वहां से भी उनको कोई संतुष्टि भरा जवाब नहीं मिल रहा है.

दिल्ली सरकार से कार्रवाई की मांग

फिलहाल गांवों के किसानों का कहना है कि खराब बीज के कारण बर्बाद हुई इस फसल से लागत भी पूरी नहीं हो पा रही है. बीज की आपूर्ति करने वाली उज्ज्वल सीड्स कंपनी उन्हें न तो कोई मुआवजा दे रही है और न ही उनकी बात सुन रही है. उन्होंने दिल्ली सरकार से उज्ज्वल सीड्स कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

नई दिल्लीः नजफगढ़ के दिचाऊं कलां गांव में 120 किले में लगी फूल गोभी की फसल खराब बीज के कारण बर्बाद हो गई है. वहीं फसल खराब हो जाने से यहां के किसानों की कमर टूट गई है. इस वजह से आधे गांव के किसानों को लाखों का नुकसान हो रहा है.

120 किले में लगी फूल गोभी की फसल बर्बाद.

किसानों ने बताया कि उज्ज्वल सीड्स कंपनी के खराब बीज की वजह से 120 किले में लगी गोभी की फसल लगभग खराब हो चुकी है. किसानों द्वारा इस कंपनी का खराब बीज गांव के 120 किले में डाला गया था, लेकिन फूल गोभी का यह बीज समय से पहले फूट गया और इसमें गोभी का फूल आते ही फंगस लग गया.

दिचाऊं कलां गांव के किसान दीपक कुमार ने बताया कि उनके गांव के सभी किसान फूल गोभी की फसल लगाने के लिए कई सालों से उज्ज्वल सीड्स कंपनी का बीज खरीदते आ रहे हैं, लेकिन अब की बार कंपनी द्वारा किसानों को खराब बीज दे दिया गया, जिसके कारण पूरी फसल खराब हो गई.

कई बार की शिकायत

बाजार में इस फूल गोभी को कोई भी खरीदने को तैयार नहीं है. उन्होंने बताया कि वह कई बार उज्ज्वल सीड्स कंपनी में इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कंपनी का कोई भी नुमाइंदा किसानों की इस समस्या का समाधान करने नहीं पंहुचा है. यहां तक कि उन्होंने कृषि विभाग के किसान कॉल सेंटर में भी इसकी शिकायत की है, लेकिन वहां से भी उनको कोई संतुष्टि भरा जवाब नहीं मिल रहा है.

दिल्ली सरकार से कार्रवाई की मांग

फिलहाल गांवों के किसानों का कहना है कि खराब बीज के कारण बर्बाद हुई इस फसल से लागत भी पूरी नहीं हो पा रही है. बीज की आपूर्ति करने वाली उज्ज्वल सीड्स कंपनी उन्हें न तो कोई मुआवजा दे रही है और न ही उनकी बात सुन रही है. उन्होंने दिल्ली सरकार से उज्ज्वल सीड्स कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.