ETV Bharat / state

BSF ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हेरोइन के आठ पैकेट किए जब्त

BSF ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में धान के खेत में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास हेरोइन के आठ पैकेट जब्त किए हैं. सीमा चौकी पछारियां में तैनात BSF के जवानों ने रविवार दोपहर धान के खेत में IB ट्रैक के पास हेरोइन के पैकेट बरामद किए.

author img

By

Published : Nov 16, 2021, 12:48 PM IST

Pachhariyan Heroin
Pachhariyan Heroin

नई दिल्ली: बीएसएफ के जवानों ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर के पछारियां चौकी के पास संदिग्ध हेरोइन के आठ पैकेट बरामद किए. बरामद संदिग्ध हेरोइन के पैकेट स्टिक शेप में हैं जिनमें से तीन येलो जबकि बाकी पांच सिल्वर टेप से पैक किया है. दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ के प्रवक्ता द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 14 नवम्बर को बॉर्डर आउट पोस्ट पछारियां के जवानों से सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सर्च ऑपरेशन के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास इन पैकेटों को बरामद किया.

बरामद पैकेटों को धान के खेतों में पराली के बीच छिपा कर रखा गया था. बीएसएफ ने संदिग्ध को जब्त कर आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है. इससे पहले भी पछारियां के जवानों ने दो बार हेरोइन की खेप को पकड़ा था. जनवरी से अब तक की गई तीन जब्ती में बीएसएफ ने कुल 103.048 किलो हेरोइन बरामद किया.

नई दिल्ली: बीएसएफ के जवानों ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर के पछारियां चौकी के पास संदिग्ध हेरोइन के आठ पैकेट बरामद किए. बरामद संदिग्ध हेरोइन के पैकेट स्टिक शेप में हैं जिनमें से तीन येलो जबकि बाकी पांच सिल्वर टेप से पैक किया है. दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ के प्रवक्ता द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 14 नवम्बर को बॉर्डर आउट पोस्ट पछारियां के जवानों से सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सर्च ऑपरेशन के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास इन पैकेटों को बरामद किया.

बरामद पैकेटों को धान के खेतों में पराली के बीच छिपा कर रखा गया था. बीएसएफ ने संदिग्ध को जब्त कर आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है. इससे पहले भी पछारियां के जवानों ने दो बार हेरोइन की खेप को पकड़ा था. जनवरी से अब तक की गई तीन जब्ती में बीएसएफ ने कुल 103.048 किलो हेरोइन बरामद किया.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.