ETV Bharat / state

बीएसएफ ने बॉर्डर से 25 किलो हेरोइन किया बरामद, पाकिस्तानी तस्करों की कोशिश नाकाम - बॉर्डर से 25 किलो हेरोइन बरामद

बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी तस्करों की कोशिश को नाकाम करते हुए 25 किलो हेरोइन बरामद की (BSF recovered 25 kg heroin from border) है. विस्तृत ऑपरेशन के बाद जवानों ने हेरोइन के कुल 25 पैकेट बरामद किए.

BSF recovered 25 kg heroin from border
BSF recovered 25 kg heroin from border
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 1:39 PM IST

नई दिल्ली: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के अलर्ट जवानों ने पंजाब के फाजिल्का बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई की है. पाकिस्तानी तस्करों के मंसूबो पर पानी फेरते हुए जवानों ने 25 किलो संदिग्ध हेरोइन बरामद (BSF recovered 25 kg heroin from border) की है. इसे पाकिस्तानी तस्करों द्वारा घुसपैठ कर भारतीय सीमा में भेजे जाने की योजना थी, लेकिन बीएसएफ के जवानों की कार्रवाई के चलते वे इस योजना में कामयाब नहीं हो पाए और हेरोइन के पैकेट को बॉर्डर फेंस के आगे छोड़ कर भाग गए.

बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि 21 दिसंबर को रात 1 बजकर 50 मिनट पर पंजाब के फाजिल्का जिले स्थित बॉर्डर के गांव गट्टी अजैब सिंह में, बॉर्डर फेंस के दोनों तरफ तस्करों की संदिग्ध गतिविधियां देखी गई. इस पर बीएसएफ के सतर्क दल ने बॉर्डर के आगे पाकिस्तानी तस्करों पर फायरिंग की. हालांकि पाकिस्तानी तस्कर घने कोहरे के फायदा उठाते हुए बच कर निकलने में कामयाब हो गए लेकिन बीएसएफ इलाके की घेरा बंदी कर स्थानीय पुलिस और संबंधित विभागों को इसकी सूचना दे दी.

यह भी पढ़ें-BSF ने बॉर्डर पर फिर पाकिस्तानी ड्रोन को पकड़ा, 2.470 किलोग्राम का हेरोइन बरामद

ऑपरेशन के बाद इलाके की तलाशी में शुरुआत में उन्हें प्रतिबंधित मादक पदार्थों के 4 पैकेट बरामद हुए, जो पीले रंग के टेप से लिपटे हुए थे. इसके बाद बीएसएफ की टीम ने बॉर्डर फेंस के आगे विस्तृत तलाश अभियान चलाया, जिसमें पीले रंग के टेप से लिपटे 21 पैकेट संदिग्ध हेरोइन, 1 पीवीसी पाईप और 1 शॉल बरामद किया गया. बताया गया कि बीएसएफ ने कुल 25 पैकेट में लगभग 25 किलो संदिग्ध हेरोइन बरामद किया है. जवानों की सतर्कता ने एक बार फिर पाकिस्तानी तस्करों की कोशिश को नाकाम करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है.

नई दिल्ली: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के अलर्ट जवानों ने पंजाब के फाजिल्का बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई की है. पाकिस्तानी तस्करों के मंसूबो पर पानी फेरते हुए जवानों ने 25 किलो संदिग्ध हेरोइन बरामद (BSF recovered 25 kg heroin from border) की है. इसे पाकिस्तानी तस्करों द्वारा घुसपैठ कर भारतीय सीमा में भेजे जाने की योजना थी, लेकिन बीएसएफ के जवानों की कार्रवाई के चलते वे इस योजना में कामयाब नहीं हो पाए और हेरोइन के पैकेट को बॉर्डर फेंस के आगे छोड़ कर भाग गए.

बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि 21 दिसंबर को रात 1 बजकर 50 मिनट पर पंजाब के फाजिल्का जिले स्थित बॉर्डर के गांव गट्टी अजैब सिंह में, बॉर्डर फेंस के दोनों तरफ तस्करों की संदिग्ध गतिविधियां देखी गई. इस पर बीएसएफ के सतर्क दल ने बॉर्डर के आगे पाकिस्तानी तस्करों पर फायरिंग की. हालांकि पाकिस्तानी तस्कर घने कोहरे के फायदा उठाते हुए बच कर निकलने में कामयाब हो गए लेकिन बीएसएफ इलाके की घेरा बंदी कर स्थानीय पुलिस और संबंधित विभागों को इसकी सूचना दे दी.

यह भी पढ़ें-BSF ने बॉर्डर पर फिर पाकिस्तानी ड्रोन को पकड़ा, 2.470 किलोग्राम का हेरोइन बरामद

ऑपरेशन के बाद इलाके की तलाशी में शुरुआत में उन्हें प्रतिबंधित मादक पदार्थों के 4 पैकेट बरामद हुए, जो पीले रंग के टेप से लिपटे हुए थे. इसके बाद बीएसएफ की टीम ने बॉर्डर फेंस के आगे विस्तृत तलाश अभियान चलाया, जिसमें पीले रंग के टेप से लिपटे 21 पैकेट संदिग्ध हेरोइन, 1 पीवीसी पाईप और 1 शॉल बरामद किया गया. बताया गया कि बीएसएफ ने कुल 25 पैकेट में लगभग 25 किलो संदिग्ध हेरोइन बरामद किया है. जवानों की सतर्कता ने एक बार फिर पाकिस्तानी तस्करों की कोशिश को नाकाम करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.