नई दिल्ली: बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने उत्तम नगर इलाके से लापता हुई लड़की को 30 घंटे के अंदर हरियाणा के हिसार से बरामद करते हुए उसे सुरक्षित उसके माता पिता को सौंप दिया है. उत्तम नगर के बाल उद्यान रोड से लड़की लापता हुई थी.
पुलिस ने फौरन शुरू की तलाशी
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, उत्तम नगर के बाल उद्यान रोड की रहने वाली पूनम नाम की एक महिला ने बिंदापुर थाना में अपनी बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके बाद बिंदापुर थाना एसएचओ की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र की टीम ने तुरंत लापता लड़की की तलाश शुरू की.
हरियाणा के हिसार जिले से बरामद
पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ करने के साथ टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली जिसके बाद लड़की को हरियाणा के हिसार जिले के खोखा में ट्रेस किया गया और फिर पुलिस ने वहां पहुंचकर लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया. पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया है.