नई दिल्ली: स्नैचिंग, चोरी और लूटपाट जैसी वारदातों को रोकने और इन वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए पेट्रोलिंग कर रहे बाबा हरिदास नगर थाने के बीट स्टाफ ने शुभम शर्मा नाम के एक ऐसे ऑटो लिफ्टर को पकड़ा है. जो जल्द से जल्द पैसे कमाने के लिए बाइकों की चोरी कर उन्हें बेचता था. पुलिस ने इस बदमाश के पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की है.
स्टाफ को दिए गए थे निर्देश
एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि मौजूदा समय में जिले में बढ़ रही वारदातों को रोकने और बदमाशों को पकड़ने के लिए सभी बीट स्टाफ को यह निर्देश दिए गए थे कि वह लोग जेल से बेल पर छूटे हुए क्रिमिनल्स और संदिग्ध अवस्था में इधर-उधर घूमने वाले लोगों पर नजरें बनाए रखें और इलाके में पेट्रोलिंग करते रहें.
रुकने का इशारा करने पर भागा
इन निर्देशों का पालन कर बाबा हरिदास नगर थाने के बीट स्टाफ हेड कांस्टेबल भगीरथ और कांस्टेबल संजीत मित्राओं गांव के पास खैर रोड पर पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध हालत में एक युवक को बाइक पर घूमते हुए देखा. पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा करने पर बाइक सवार वहां से भागने लगा, जिसके बाद बीट स्टाफ ने पीछा कर उसे पकड़ लिया.
मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू
पुलिस टीम ने जब उससे भागने का कारण और बाइक के कागज दिखाने के लिए पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद पुलिस टीम ने बाइक की जांच की, जिसमें पता चला कि यह मोहन गार्डन थाना इलाके से चुराई गई है. पुलिस ने इसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और इससे बरामद हुई बाइक के मालिक का पता लगा रही है.