नई दिल्ली: एयर इंडिया ने हवाई यात्रा के दौरान अपनी गर्ल फ्रेंड को कॉकपिट में अवैध तरीके से ले जाने वाले दो पायलट को ग्राउंडेड कर दिया है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पायलटों के खिलाफ कंप्लेन की गई थी कि उन्होंने पिछले सप्ताह दिल्ली से लेह जा रहे विमान में यात्रा कर रही अपनी गर्ल फ्रेंड को कॉकपिट में बुला लिया था.
दरअसल, सुरक्षा के नजरिए से लेह मार्ग देश के सबसे संवेदनशील हवाई मार्गों में से एक है. ऐसे में फ्लाइट संख्या एआई-445 के कॉकपिट में किसी अनाधिकृत महिला को अनुमति देना कानून का उल्लंघन है. एयर इंडिया मैनेजमेंट ने मामले में शिकायत मिलने के बाद दोनों पायलट और सह-पायलट को नोटिस जारी कर जवाब मांगा. साथ ही एक जांच समिति बनाई है, जो इस पूरे मामले की जांच करेगी.
आवश्यक कार्रवाई शुरू: एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पायलट की महिला मित्र ने नियमों का पालन किए बिना कॉकपिट में प्रवेश किया. इस घटना के बाद दोनों पायलटों को एयर इंडिया की ड्यूटी से फिलहाल हटा दिया गया है. डीजीसीए की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस मामले में निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: Air India Pilot: एयर इंडिया के पायलट ने कॉकपिट में महिला मित्र को बुलाया, DGCA ने शुरू की जांच
पहले भी हो चुका है ऐसा: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने हाल ही में एयर इंडिया के एक पायलट का लाइसेंस रद्द कर दिया था. पायलट पर आरोप था कि उसने 27 फरवरी को दुबई से दिल्ली मार्ग पर एयर इंडिया की उड़ान AI-915 के कॉकपिट में अपनी महिला मित्र को बुलाया था. साथ ही DGCA ने एयरलाइन पर 30 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था.
ये भी पढ़ें: Indigo Flight में महिला क्रू मेंबर से दुर्व्यवहार करने वाला शराबी पैसेंजर गिरफ्तार