ETV Bharat / state

ITBP जवानाें के बच्चों के लिए फ्री ट्यूटोरियल काे HWWA ने किया समझौता - दिल्ली की खबर

ITBP के जवान मुश्किल परिस्थितियों में देश की सुरक्षा में लगे रहते हैं. उनकी फैमिली बच्चों की शिक्षा और भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी उठा कर उन्हें निश्चिन्त हो कर देश की सेवा करने में सहयोग करती है.

समझौता
समझौता
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 2:21 PM IST

नई दिल्लीः ITBP जवानों के बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण में सहयोग करने के उद्देश्य से Himveer Wives Welfare Association (HWWA) ने अनअकेडमी के साथ फ्री ट्यूटोरियल के लिए समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर किया है. दिल्ली मुख्यालय से ITBP प्रवक्ता के अनुसार ITBP फोर्स के हेड क्वार्टर में HWWA की चेयरपर्सन रितु अरोड़ा, वाइस प्रेसिडेंट एंड हेड कॉर्पोरेट अफेयर्स अनअकेडमी की सुमंता डे के बीच समझौता पत्रों का आदान-प्रदान किया गया.

अनअकेडमी के साथ 2022 से 2026 तक चार सालों के लिए किए गए इस समझौते के अनुसार ITBP परिवारों के बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री ट्यूटोरियल की व्यवस्था की गई है. इसके अनुसार क्लास XI में मिले ग्रेड्स के आधार पर टॉप 50 रैंकिंग वाले स्टूडेंट्स को क्लास XII के दौरान मुफ्त IIT-JEE UG/NDA का अनअकेडमी का सस्क्रिप्शन दिया जाएगा.

फ्री ट्यूटोरियल काे HWWA ने किया समझौता
ITBP जवानाें के बच्चों के लिए फ्री ट्यूटोरियल काे HWWA ने किया समझौता
ITBP जवानाें के बच्चों के लिए फ्री ट्यूटोरियल काे HWWA ने किया समझौता
हर साल ITBP के माध्यम से अनअकेडमी एप्टीट्यूड टेस्ट में शामिल होने वाले प्रतिशत रैंकर्स को या 500 छात्राओं को ‘शिक्षोदया इनिशिएटिव’ के अंतर्गत मुफ्त अनअकेडमी सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. इसमें ITBP परिवार की यह स्कीम खासतौर पर क्लास नौ से 12 तक की छात्राओं के लिए लाई गई है. अनअकेडमी द्वारा शिक्षोदया नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन 30 और 31 जुलाई को किया जाना है, जिसके लिए ITBP परिवार की क्लास 9 से 12 तक की छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी है.

नई दिल्लीः ITBP जवानों के बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण में सहयोग करने के उद्देश्य से Himveer Wives Welfare Association (HWWA) ने अनअकेडमी के साथ फ्री ट्यूटोरियल के लिए समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर किया है. दिल्ली मुख्यालय से ITBP प्रवक्ता के अनुसार ITBP फोर्स के हेड क्वार्टर में HWWA की चेयरपर्सन रितु अरोड़ा, वाइस प्रेसिडेंट एंड हेड कॉर्पोरेट अफेयर्स अनअकेडमी की सुमंता डे के बीच समझौता पत्रों का आदान-प्रदान किया गया.

अनअकेडमी के साथ 2022 से 2026 तक चार सालों के लिए किए गए इस समझौते के अनुसार ITBP परिवारों के बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री ट्यूटोरियल की व्यवस्था की गई है. इसके अनुसार क्लास XI में मिले ग्रेड्स के आधार पर टॉप 50 रैंकिंग वाले स्टूडेंट्स को क्लास XII के दौरान मुफ्त IIT-JEE UG/NDA का अनअकेडमी का सस्क्रिप्शन दिया जाएगा.

फ्री ट्यूटोरियल काे HWWA ने किया समझौता
ITBP जवानाें के बच्चों के लिए फ्री ट्यूटोरियल काे HWWA ने किया समझौता
ITBP जवानाें के बच्चों के लिए फ्री ट्यूटोरियल काे HWWA ने किया समझौता
हर साल ITBP के माध्यम से अनअकेडमी एप्टीट्यूड टेस्ट में शामिल होने वाले प्रतिशत रैंकर्स को या 500 छात्राओं को ‘शिक्षोदया इनिशिएटिव’ के अंतर्गत मुफ्त अनअकेडमी सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. इसमें ITBP परिवार की यह स्कीम खासतौर पर क्लास नौ से 12 तक की छात्राओं के लिए लाई गई है. अनअकेडमी द्वारा शिक्षोदया नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन 30 और 31 जुलाई को किया जाना है, जिसके लिए ITBP परिवार की क्लास 9 से 12 तक की छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.