ETV Bharat / state

पहले रेप पीड़िता की नाबालिग बेटी पर फेंका एसिड, फिर खुद एसिड पीकर दी जान, जानें पूरा मामला - राम मनोहर लोहिया अस्पताल

accused committed suicide after throwing acid: दिल्ली में गुरुवार को दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता की नाबालिग बेटी पर एसिड फेंककर आत्महत्या कर ली. आरोपी जेल में बंद था और कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था.

accused committed suicide after throwing acid
accused committed suicide after throwing acid
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 8, 2023, 10:51 AM IST

नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत थाना इलाके में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल रेप के मामले में गिरफ्तार होने के बाद तिहाड़ जेल में बंद आरोपी को जब जमानत मिली तो उसने पीड़ित महिला की नाबालिग बेटी पर एसिड फेंक दिया. इतना ही नहीं, उसने खुद भी एसिड पी लिया, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मृतक की पहचान प्रेम सिंह (54) के रूप में हुई है और वह कुछ दिन पहले ही अंतरिम बेल पर जेल से बाहर आया था. पुलिस ने बताया आनंद पर्वत थाने में एसिड अटैक के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसके बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंची. मौके पर मौजूद दो लोगों को पुलिस टीम के द्वारा राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में पता चला की घायल 17 साल की लड़की पर एसिड अटैक किया गया था. इलाज के दौरान राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आरोपी की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-नोएडा में शादी का झांसा देकर बनाता रहा संबंध, गर्भवती होने पर युवक ने कर डाला ये काम

पूछताछ में घायल लड़की ने पुलिस को बताया की उसकी मां ने आरोपी प्रेम सिंह के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. लेकिन 29 नवंबर को आरोपी को उसके परिवार में शादी के चलते अंतरिम जमानत मिली थी और वह जेल से बाहर आया था. गुरुवार को आरोपी प्रेम ने पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि उसकी मां बलात्कार की शिकायत वापस ले. लेकिन जब महिला ने ऐसा करने से मना कर दिया तो आरोपी ने उसकी बेटी पर एसिड फेंककर खुद भी एसिड पी लिया. पुलिस के अनुसार पीड़ित नाबालिग को अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या, पांच महीने पहले हुई थी शादी

नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत थाना इलाके में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल रेप के मामले में गिरफ्तार होने के बाद तिहाड़ जेल में बंद आरोपी को जब जमानत मिली तो उसने पीड़ित महिला की नाबालिग बेटी पर एसिड फेंक दिया. इतना ही नहीं, उसने खुद भी एसिड पी लिया, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मृतक की पहचान प्रेम सिंह (54) के रूप में हुई है और वह कुछ दिन पहले ही अंतरिम बेल पर जेल से बाहर आया था. पुलिस ने बताया आनंद पर्वत थाने में एसिड अटैक के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसके बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंची. मौके पर मौजूद दो लोगों को पुलिस टीम के द्वारा राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में पता चला की घायल 17 साल की लड़की पर एसिड अटैक किया गया था. इलाज के दौरान राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आरोपी की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-नोएडा में शादी का झांसा देकर बनाता रहा संबंध, गर्भवती होने पर युवक ने कर डाला ये काम

पूछताछ में घायल लड़की ने पुलिस को बताया की उसकी मां ने आरोपी प्रेम सिंह के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. लेकिन 29 नवंबर को आरोपी को उसके परिवार में शादी के चलते अंतरिम जमानत मिली थी और वह जेल से बाहर आया था. गुरुवार को आरोपी प्रेम ने पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि उसकी मां बलात्कार की शिकायत वापस ले. लेकिन जब महिला ने ऐसा करने से मना कर दिया तो आरोपी ने उसकी बेटी पर एसिड फेंककर खुद भी एसिड पी लिया. पुलिस के अनुसार पीड़ित नाबालिग को अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या, पांच महीने पहले हुई थी शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.