ETV Bharat / state

दिल्ली के सुभाष मैदान में रामलीला के दौरान हादसा, स्टेज पर लाइट का स्ट्रक्चर गिरने से कई घायल - डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार मीणा

सुभाष मैदान में आयोजित नव श्री धार्मिक रामलीला में बारिश और तेज हवा के कारण पंडाल के बाहर लगा लाइट का एक स्ट्रक्चर टूटकर गीर गया जिसमें एक बच्चे को बुरी तरह चोट आई है. एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरु की

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 17, 2023, 11:00 AM IST

नई दिल्ली: सुभाष मैदान में आयोजित नव श्री धार्मिक रामलीला में बीती रात स्टेज के सामने लगी लाइट का हिस्सा अचानक गिर गया. जिसमें कई लोग घायल हो गए है. एक 11 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे मैदान में खड़ी एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि 16 अक्टूबर सोमवार की रात करीब 10:30 बजे ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि बारिश और तेज हवा के कारण लाइट का हिस्सा टूटकर गिर गया. जिससे ये हादसा हुआ.

गौरतलब है कि, रामलीला के वक्त काफी संख्या में लोग मौजूद थे. घटना के बाद वहां भगदड़ मच गई लेकिन रामलीला मैदान में तैनात वालंटियर ने स्थिति को संभाला और तुरंत सभी ने मिलकर लाइट के नीचे दवे लोगों को बाहर निकाल लिया. और एंबुलेंस के द्वारा घायल बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया. बाकी लोगों को मामूली चोट आई थी जिसे प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया. इसी बीच इस हादसे की सूचना पुलिस को भी दी गई.

डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, "रात में इस मामले की सूचना मिली थी. बारिश और तेज हवा के कारण पंडाल के बाहर लगा लाइट का एक स्ट्रक्चर टूटकर गीर गया जिसमें एक बच्चे को बुरी तरह चोट आई है. बच्चे की हालत अब स्थिर बनी हुई है और डॉक्टरों ने उसे ऑब्जर्वेशन में रखा है. इसके अलावा 2 से 3 लोग और घायल हुए हैं उन्हें उनके रिश्तेदार अपने साथ ले गए. पीएस कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच जारी है."

यह भी पढ़ें- मधु विहारः किडनैप की गई 2 साल की बच्ची को पुलिस ने महज 7 घंटे में किया बरामद, किडनैपर गिरफ्तार

नई दिल्ली: सुभाष मैदान में आयोजित नव श्री धार्मिक रामलीला में बीती रात स्टेज के सामने लगी लाइट का हिस्सा अचानक गिर गया. जिसमें कई लोग घायल हो गए है. एक 11 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे मैदान में खड़ी एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि 16 अक्टूबर सोमवार की रात करीब 10:30 बजे ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि बारिश और तेज हवा के कारण लाइट का हिस्सा टूटकर गिर गया. जिससे ये हादसा हुआ.

गौरतलब है कि, रामलीला के वक्त काफी संख्या में लोग मौजूद थे. घटना के बाद वहां भगदड़ मच गई लेकिन रामलीला मैदान में तैनात वालंटियर ने स्थिति को संभाला और तुरंत सभी ने मिलकर लाइट के नीचे दवे लोगों को बाहर निकाल लिया. और एंबुलेंस के द्वारा घायल बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया. बाकी लोगों को मामूली चोट आई थी जिसे प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया. इसी बीच इस हादसे की सूचना पुलिस को भी दी गई.

डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, "रात में इस मामले की सूचना मिली थी. बारिश और तेज हवा के कारण पंडाल के बाहर लगा लाइट का एक स्ट्रक्चर टूटकर गीर गया जिसमें एक बच्चे को बुरी तरह चोट आई है. बच्चे की हालत अब स्थिर बनी हुई है और डॉक्टरों ने उसे ऑब्जर्वेशन में रखा है. इसके अलावा 2 से 3 लोग और घायल हुए हैं उन्हें उनके रिश्तेदार अपने साथ ले गए. पीएस कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच जारी है."

यह भी पढ़ें- मधु विहारः किडनैप की गई 2 साल की बच्ची को पुलिस ने महज 7 घंटे में किया बरामद, किडनैपर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.