नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच की टीम ने द्वारका नॉर्थ थाना इलाके में हुई गोली मारकर सनसनीखेज हत्या के मामले में वांटेड को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अनिल कुमार शर्मा उर्फ पंडित के रूप में हुई है. यह निर्मल विहार, नांगलोई रोड नजफगढ़ का रहने वाला है. इसे सोनीपत, हरियाणा के गिरफ्तार किया है. यह 12 साल पहले हुई हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस का वांटेड था. उसी हत्या के इस मामले में आजीवन कारावास की सजा कोर्ट द्वारा मिली थी, लेकिन 3 साल पहले इसे कोविड के दौरान बेल मिली तो यह फिर वापस नहीं आया और उस समय से यह फरार चल रहा था.
स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि डीसीपी अमित गोयल की देखरेख में एसीपी उमेश बर्थवाल, इंस्पेक्टर राकेश शर्मा की टीम को इसे पकड़ने के लिए लगाया गया था. टीम लगातार टेक्निकल सर्विलांस की मदद से जांच में जुटी थी. आखिरकार अनिल कुमार शर्मा उर्फ पंडित के बारे में सूचना मिल गई. हरियाणा के सोनीपत स्थित खरखोदा इलाके में छुपा है और पुलिस टीम ने वहां छापा मारकर से धर दबोचा.
इसे भी पढ़ें: त्रिलोकपुरी में दो पक्षों के बीच पथराव व चाकूबाजी, पुलिस टीम पर भी हमला
पूछताछ हुई तो पता चला कि पंडित ने अपने पार्टनर की हत्या सट्टा के चक्कर में हुए विवाद में की थी. यह नजफगढ़ इलाके में पार्टनर को कमीशन बेसिस पर कस्टमर उपलब्ध कराता था और बाद में 10 लाख लेकर दोनों में विवाद हो गया. उसके बाद पंडित ने वर्धमान प्लाजा द्वारका के पास उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और वहां से भाग गया. उस मामले में इस पर एफआईआर दर्ज हुई थी.
10वीं पास पंडित ने पहले चपरासी, फिर ड्राइवर की नौकरी किया. बाद में इसकी मुलाकात पालम गांव के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश विनोद के साथ हो गई. बाद में उस गैंग के लिए काम करने लगा और रंगदारी हत्या के प्रयास के मामलों में पालम गांव इलाके में शामिल हो गया.
इसे भी पढ़ें: Delhi Murder: जहांगीरपुरी में दो समुदायों के बीच विवाद में शख्स की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में तनाव