नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. अब द्वारका जिला के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक विदेशी तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से लाखों का ड्रग्स बरामद हुआ है. गिरफ्तार तस्कर नाइजीरियाई मूल का नागरिक है. यह 13 साल पहले 6 महीने के बिजनेस वीजा पर भारत आया था. इसे उत्तम नगर इलाके से पुलिस ने ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया.
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि ऐसे ड्रग्स तस्करों पर नकेल कसने के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को लगाया गया है. यह तस्करों के खिलाफ इनफार्मेशन कलेक्ट करके टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से ट्रैप करके दबोच रही है. इसी कड़ी में एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में टीम ने इस नाइजीरियन मूल के तस्कर के बारे में जानकारी इकट्ठा की. उसके पास से 120 ग्राम फाइन क्वालिटी का एम्फेटामाइन ड्रग्स और मोबाइल बरामद किया गया. यह उत्तम नगर के ओम विहार इलाके में रहकर इस काम को अंजाम दे रहा था.
पुलिस ने आरोपी के उस ठिकाने पर छापा मारा, जहां वह रहता था. इसके पास से पॉलिथीन से वाइट कलर का पाउडर बरामद किया गया, जो जांच में ड्रग्स निकला. जिसकी कीमत 70 लख रुपए बताई जा रही है. उत्तम नगर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. पूछताछ से पता चला कि यह 2010 में 6 महीने के बिजनेस वीजा पर भारत आया था. लेकिन वीजा समाप्त के बाद भी यह वापस नहीं गया. फिर चंद्र विहार इलाके में ड्रग तस्करों के संपर्क में आकर इस धंधे में लग गया.
ये भी पढ़ें: