नई दिल्ली : दिल्ली के दक्षिण पश्चिम में स्थित द्वारका जिले की पुलिस के वाहन चोरी निरोधक दस्ता ने शराब तस्करी के अलग-अलग मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 972 क्वार्टर शराब के अलावा बड़ी संख्या में बियर के केन और बीयर की बोतलें भी बरामद की गई हैं. पुलिस के दस्ते ने इसके साथ ही एक लग्जरी कार और स्कूटी (car and scooty) भी जब्त किया है. इनका इस्तेमाल तस्करी में किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें :- अब तक नहीं मिला श्रद्धा का सिर, प्रेमी कातिल आफताब के दोस्तों की तलाश और सोशल मीडिया अकाउंट खंगालने में जुटी पुलिस
लग्जरी कार से मिली 15 पेटी शराब : डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अरुण उर्फ रिंकू, रामाकांत और दीपक के रूप में हुई है. यह तीनों उजवा गांव, जय विहार और दिचाऊं कला इलाके के रहने वाले हैं. इन्हें इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की देखरेख में सब इंस्पेक्टर दिनेश, सहायक सब इंस्पेक्टर मुकेश और हेड कांस्टेबल जगत की टीम ने ट्रेप लगाकर पकड़ा. इस टीम ने एक लग्जरी गाड़ी को उज्वा गांव के पास रोका, जिसकी तलाशी लेने पर 15 पेटी शराब की बरामद की गई, जिसमें शराब के क्वार्टर भरे हुए थे.
अलग-अलग इलाके से तीन गिरफ्तार : पुलिस की एक टीम ने ककरोला इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान एक स्कूटी सवार को पकड़ा जो प्लास्टिक के बैग में शराब लेकर जा रहा था. तीसरे व्यक्ति को बाबा हरिदास नगर इलाके से पकड़ा गया. इन मामलों में पुलिस ने इनके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत जाफरपुरकला, बाबा हरिदास नगर और द्वारका नॉर्थ थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें :-Shraddha Walker Murder Case: हत्या के बाद दूसरी लड़की को डेट कर रहा था आफताब