नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के रनहोला थाना इलाके में शनिवार को एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग महिला की हत्या उसी के खेत में की गई है. पुलिस को शुरूआती छानबीन में मामला संपत्ति विवाद का लग रहा है, क्योंकि उस वजह से परिवार में विवाद चल रहा था.
पुलिस के अनुसार मृतक महिला की पहचान वीरमती(70) के रूप में हुई है. वह बेटे, बहू और अपने परिवार के साथ रनहोला गांव में रहती थी. उनका पति उनसे अलग रहता है. बुजुर्ग महिला की दो बेटियां अपने अपने परिवार के साथ रहती है. वारदात वाली जगह के आसपास पुलिस को कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला है. इस मामले में पुलिस बुजुर्ग महिला के परिवार वालों से भी पूछताछ कर रही है.
पुलिस ऑफिसर ने बताया कि आज पुलिस को रनहोला गांव के खेत में वीरमती की चाकू मारकर हत्या करने की पीसीआर कॉल मिली थी. तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. देखा की महिला पर कई जगह चाकू से वार किया गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल में भिजवा दिया. बाद में पोस्टमार्टम के बाद बॉडी परिवार वालों को सौंप दिया.
पुलिस को पूछताछ में यह भी पता चला है, कि वीरमती ने घर से कुछ दूरी पर मवेशी पाल रखे थे. जिनको सुबह सुबह उनको चारा खिलाने जाती थी. उसके बाद दूध निकालने के बाद वापस आती थी. वह अकेले ही चली जाती थी. आज सुबह जब काफी देर तक वह घर वापिस नहीं लौटी, तब उसकी बहू खेत में पहुंची. जहां पर वह खून से लथपथ मृत अवस्था में मिली.
पुलिस का कहना है कि जिस तरह से महिला की हत्या की गई है. उससे लगता है, की आरोपी पहले से ही टारगेट करके हमला किया है. जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया गया, उनका महिला के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा होगा. रन्होला थाना के अलावा जिला की आपरेशन सेल की टीम भी हत्या के इस मामले को सुलझाने में लगी हुई है.
इंटरनेशनल ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान से ड्रग्स की खेप भारत में मंगवाकर आगे उसकी सप्लाई करने वाले एक इंटरनेशनल ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शमशेर सिंह उर्फ शेरी के रूप में हुई है. यह फत्तुवाला गांव, फिरोजपुर का रहने वाला है. स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि आरोपी ड्रग तस्कर को सिकंदराबाद, तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया है. जबकि उसके कुछ साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. बाकी और फरार आरोपियों को शमशेर की निशानदेही पर पकड़ने की कोशिश की जा रही है. पुलिस पूछताछ में पता चला की पकड़े गए आरोपी शमशेर सिंह का गांव पाकिस्तान के बोर्डर इलाके के पास स्थित है.
ये भी पढ़ें: गोकलपुरी हत्याकांड का दिल्ली पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार