ETV Bharat / state

कूड़े के ढेर में मिली 3 दिन की बच्ची, दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस - Swati Maliwal

मंगलवार को 181 महिला हेल्पलाइन पर एक 3-4 दिन की बच्ची के लावारिस पड़े होने के बारे में सूचना मिली थी. मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 8:40 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नांगलोई थाना इलाके में 3 दिन की बच्ची लावारिस हालत में मिली है. इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस नोटिस जारी कर मामले में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने मामले में दर्ज़ एफआईआर की कॉपी के साथ गिरफ्तार लोगों की जानकारी मांगी है.

मंगलवार को 181 महिला हेल्पलाइन पर एक बच्ची के लावारिस पड़े होने के बारे में सूचना मिली थी. एक व्यक्ति ने आयोग को बताया कि बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक 3-4 दिन की बच्ची कूड़े के ढेर में लावारिस हाल में पड़ी है.

दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस
दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

यह भी पढ़ेंः Vijender Gupta Expelled: दिल्ली विधानसभा से भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता एक साल के लिए निष्कासित

महिला आयोग ने तुरंत दिल्ली पुलिस को जानकारी दी. बच्ची को बरामद कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने बच्चे के परिवार की जानकारी और इस मामले में बाल कल्याण समिति द्वारा पारित आदेश की कॉपी भी मांगी है.

स्वाति मालीवाल ने कहा, 'दिल्ली में एक 3 दिन की बच्ची लावारिस हाल में कूड़े के ढेर में मिली है. किस्मत से एक शख्स ने वहां पड़ा देखा और तुरंत हमारी हेल्पलाइन 181 पर कॉल किया. हमने पुलिस के साथ मिलकर बच्ची को बचाया. फिलहाल वह दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती है. हम बच्ची के साथ हैं. घटना बेहद चौंकाने वाली है, इसलिए पुलिस को नोटिस जारी किया है. मामले में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और बच्ची को इस तरह से लावारिस हालत में छोड़ने वाले जिम्मेदार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः Unrest in Punjab: CM भगवंत मान बोले- पंजाब में शांति भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेंगे

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नांगलोई थाना इलाके में 3 दिन की बच्ची लावारिस हालत में मिली है. इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस नोटिस जारी कर मामले में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने मामले में दर्ज़ एफआईआर की कॉपी के साथ गिरफ्तार लोगों की जानकारी मांगी है.

मंगलवार को 181 महिला हेल्पलाइन पर एक बच्ची के लावारिस पड़े होने के बारे में सूचना मिली थी. एक व्यक्ति ने आयोग को बताया कि बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक 3-4 दिन की बच्ची कूड़े के ढेर में लावारिस हाल में पड़ी है.

दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस
दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

यह भी पढ़ेंः Vijender Gupta Expelled: दिल्ली विधानसभा से भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता एक साल के लिए निष्कासित

महिला आयोग ने तुरंत दिल्ली पुलिस को जानकारी दी. बच्ची को बरामद कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने बच्चे के परिवार की जानकारी और इस मामले में बाल कल्याण समिति द्वारा पारित आदेश की कॉपी भी मांगी है.

स्वाति मालीवाल ने कहा, 'दिल्ली में एक 3 दिन की बच्ची लावारिस हाल में कूड़े के ढेर में मिली है. किस्मत से एक शख्स ने वहां पड़ा देखा और तुरंत हमारी हेल्पलाइन 181 पर कॉल किया. हमने पुलिस के साथ मिलकर बच्ची को बचाया. फिलहाल वह दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती है. हम बच्ची के साथ हैं. घटना बेहद चौंकाने वाली है, इसलिए पुलिस को नोटिस जारी किया है. मामले में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और बच्ची को इस तरह से लावारिस हालत में छोड़ने वाले जिम्मेदार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः Unrest in Punjab: CM भगवंत मान बोले- पंजाब में शांति भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेंगे

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.